दुर्ग

नर्सों का किया सम्मान
14-May-2021 6:56 PM
नर्सों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता     
उतई, 14 मई।
सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस  पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों का  सम्मान किया गया।
नर्स दिवस पर कोविड वैक्सीन लगाने आए बुजुर्ग लोगों को मचांदुर पुलिस चौकी प्रभारी एवं सरपंच उपसरपंच पंचों के द्वारा श्रीफल से सम्मान किया , साथ में गर्म पानी एवं फल वितरण किया गया।

मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम के नेतृत्व में  पुलिस चौकी मचांदुर  स्टाफ द्वारा कोरोना टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को एवं युवाओं को जागरूक किए और कहा कि कोरोना टीका के ऊपर किसी भी प्रकार कोई शिकायत नहीं है। अफवाह वाले बातों में न आये और परिवार सहित टीका केंद्र में जाकर कोविड का टीका आवयशक रूप से लगवाये।

इस अवसर पर  मचांदुर सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक नोहर सिंह आर्य, पंच प्रवीण कुमार यदु, कुंती यदु, सीमा देवांगन, नरेश यदु, मनोज राजपूत, आरक्षक जय प्रकाश साहू, उमाकांत वर्मा, हेमन्त देशमुख, महेंद्र साहू, अमित गुप्ता, पवन साहू, स्टाप नर्स रीता कुमारी, हेम पुष्पा, शैल गोस्वामी, निकेश्वरी कुर्रे सहित ग्रामीणजन  उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news