गरियाबंद

अजय बने सिंधी समाज के जिलाध्यक्ष
14-May-2021 6:56 PM
अजय बने सिंधी समाज  के जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 14 मई।
नगर के ऊर्जावान युवा नेता अजय रोहरा को विश्व सिंधी सेवा संगम (सिंधी समाज) गरियाबंद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, इनके अध्यक्ष बनने से समाज में खुशी की लहर व्याप्त है।

 गुरूवार को सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंदरानी ने अजय का मनोनयन किया है और समाज को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के दिशा में कार्य करने की जिम्मेदारी दी। इधर जिलाध्यक्ष बनने के बाद अजय रोहरा ने कहा कि समाज का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अधिक से अधिक युवाओं को जोडक़र समाज को संगठित करने की दिशा में काम करेंगे। सिंधी समाज अन्य समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बने इसका पूरा प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज ने राजधानी के बाद जिला स्तर पर समाज का विस्तार कार्य शुरू किया है। जिसके तहत नगर के ऊर्जावान युवा अजय रोहरा को मौका दिया है। वे लगातार सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं, उनके लगन और क्षमता को देखकर उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अध्यक्ष बनने पर समाज के मोहन होतवानी, प्रकाश रोहरा, रिंकू सचदेव, मुकेश दासवानी, विकास रोहरा, विनय दासवानी, अर्जुन रोहरा, रवि रोहरा, राजेश थदानी, सुनील सीतलानी, राहुल माधवानी, समीर सचदेव, अजय दासवानी, रितेश सीतलानी, संजय पंजवानी, संजय नागदेव, मुकेश माधवानी, रजत कुकरेजा के भी बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news