सूरजपुर

घर में अदा की गई ईद की नमाज
14-May-2021 9:17 PM
घर में अदा की गई ईद की नमाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 14 मई।
कोरोना महामारी के दौर में ईद पर घरों में ही नमाज अदा की गई। सूरजपुर पुलिस हाई अलर्ट रही। 
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने घर पर ही नमाज अदा करने को कहा था।  पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने पूरे जिले में पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में सुबह से ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी व एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे अपने-अपने अनुभाग तथा सभी थाना-चौकी प्रभारी में लगातार भ्रमण करते रहे। शुक्रवार को गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने धूमधाम से ईद पर्व को घरों पर मनाया। वहीं मोबाइल से एक दूसरे को मुबारकबाद दी। शहरों में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही इसके अलावे शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस की अलग-अलग पेट्रोलिंग एवं क्यूआरटी टीमें लगाकर गश्त लगाते रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news