धमतरी

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में 15 से प्रवेश शुरू
14-May-2021 9:18 PM
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में 15 से प्रवेश शुरू

नगरी, 14 मई। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगरी शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न कक्षाओ में (1 से 12 वीं तक) छात्र- छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। यह विद्यालय, शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय नगरी में ही संचालित होगी। जिसमें आप अपने बच्चों का दाखिला करा सकते है। प्रवेश हेतु  आनलाईन/ऑफलाइन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। प्रवेश 15 मई से प्रारंभ होगी। कक्षा दूसरी  से 12वीं तक की कक्षाओ में अंग्रेजी माध्यम से पढकर आने वाले बच्चो को प्राथमिकता दी जायेगी। 
कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई की स्थिति मे साढ़े 5  से साढ़े 6 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी। एक बच्चे का आवेदन केवल एक स्कूल के लिए स्वीकार किये जायेगें। प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जून है। प्रवेश हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा का अंकसूची,  जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आयप्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक स्वय या पालक का (सभी के छायाप्रति1-1 प्रति ), स्थानान्तरण प्रमाण पत्र मूलप्रति, फोटो पासपोर्ट साईज 03 प्रति में देना होगा।   
उक्ताशय की जानकारी पीसी झा प्राचार्य शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी ने दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news