महासमुन्द

एनएच के बीच बने डिवाइडर पर ट्यूबलर पोल में विद्युत कनेक्शन का काम पूरा
14-May-2021 9:24 PM
एनएच के बीच बने डिवाइडर पर ट्यूबलर पोल में विद्युत कनेक्शन का काम पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 मई।
शहर के मध्य गुजरनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग 353 के बीच बने डिवाइडर पर ट्यूबलर पोल में विद्युत कनेक्शन का काम पूरा हो गया है। परसों बुधवार रात ठेकेदार ने जनरेटर के माध्यम से पोल में लगे लाइटों की टेस्टिंग की। जिसमें 2-3 लाइटें नहीं जली। कहा जा रहा है कि इसे फाइनल टेस्टिंग के दौरान सुधार लिया जाएगा। लेकिन शहर के अंदर लगे लाइटें अभी नहीं जलेगी। क्योंकि ग्राम खरोरा के पास पुलिया निर्माण का काम शेष है। वहां तीन-चार पोल लगाया जाना बाकी है । इसके अलावा डिवाइटर पर लगे लाइटों को जलाने के लिए दो ट्रांसफार्मरों की जरुरत भी है। इसे पालिका के द्वारा लगाया जाएगा। ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पालिका व बिजली विभाग करेगी। लॉकडाउन के कारण अभी प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है। ठेकेदार ने बताया कि 196 पोल लग गए हैं।

जानकारी के अनुसार पोल में वार्म लाइट लगाया गया है। इसका कलर हल्का पीले रंग का है। बारिश व ठंड के समय में चालकों को कोहरे में परेशानी न हो इसलिए हल्का पीले रंग का वार्म लाइट लगाया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि 201 पोल लगाया जाना था, 196 पोल लग गए हैं, दोनों ओर 392 लाइटें लगाई गई है। डिवाइडर पर लगे लाइटों को जमाने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। 

एक ट्रांसफार्मर रायपुर रोड व दूसरा बागबाहरा रोड पर लगेगा। इसके लिए पालिका प्रस्ताव बनाकर बिजली विभाग को भेजेगी। इस महीने के बाद ही सडक़ लाइटों से जगमगाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news