दुर्ग

नया रायपुर के निर्माण कार्य पर रोक ऐतिहासिक निर्णय- वोरा
15-May-2021 4:47 PM
नया रायपुर के निर्माण कार्य पर रोक ऐतिहासिक निर्णय- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 मई।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने राज्य शासन द्वारा नया रायपुर के निर्माण कार्य रोकने को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सरकार की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालातों के बीच छत्तीसगढ़ में स्थिति अपेक्षाकृत काबू में आती नजर आ रही है। 

कई राज्यों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होने एवं गांव गांव तक संक्रमण फैलने से कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीएम आवास व नवीन संसद भवन के निर्माण में खर्च रोक कर देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च करने दबाव बनाया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के तर्क का करारा जवाब देते हुए प्रदेश सरकार ने नया रायपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों के लिए बन रहे आवास व नवीन विधानसभा, नए सर्किट हाउस सहित लगभग 800 करोड़ के निर्माण पर रोक लगा दी है। 

विधायक वोरा ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार लगातार जनहित की उपेक्षा कर रही है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार अपने फैसलों से जनहितैषी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन कर रही है। केंद्र ने जहां आपदा को अवसर बनाते हुए वैक्सीन के दरों में वृद्धि कर 5 प्रतिशत जीएसटी लेने से भी बाज नहीं आ रही। बघेल सरकार ने सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की है। महतारी दुलारी योजना के अंतर्गत अब कोरोना से घर का कमाऊ सदस्य खोने व माता पिता खोने वाले बच्चों की शिक्षा दीक्षा का खर्च भी प्रदेश सरकार ने खुद उठाने का कल्याणकारी कदम उठाया है। केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार से प्रेरणा लेते हुए यथाशीघ्र सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रोक कर देश के नागरिकों की जान माल की रक्षा की दिशा में खर्च बढ़ाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news