महासमुन्द

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दबकर ओडिशा के मजदूर की मौत
15-May-2021 5:02 PM
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दबकर ओडिशा के मजदूर की मौत

चालक के खिलाफ  जुर्म दर्ज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई।
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद ट्रैक्टर में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया है। घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशपाली तेंदूकोना रोड बिराजपाली नाले के पास की है। मृतक ओडिशा का रहने वाला है। 

जानकारी के अनुसार किशन मांझी गुरुवार रात 11 बजे ओडिशा से ट्रैक्टर ट्रॉली में महुआ लेकर तेंदूकोना जाने के लिए निकला था। रास्ते में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में चालक की जान तो बाल-बाल बच गई, लेकिन ट्रॉली में सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। 

बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि ओडिशा के ग्राम बेलटुकरी से बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली महुआ भरकर उसे छोडऩे के लिए तेंदूकोना आ रही थी। रात करीब तीन बजे ट्रैक्टर ग्राम कुशपाली तेंदूकोना मार्ग बिराजपाली नाले के पूर्व मोड़ के पास पहुंची थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटते ही उसकी ट्रॉली खेत में गिर गई। इससे ट्रॉली में बोरियों के ऊपर बैठे मजदूर रोशन मांझी पिता नेमीचंद मांझी की ट्रॉली में दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक किशन मांझी बाल-बाल बच गया। 

पुलिस के गिरफ्त में चालक किशन मांझी ने बताया कि रात के अंधेरे में ना सही तरह से मोड़ नजर आई है और न ही सडक़ किनारे का गड्ढा नजर आया। गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news