रायपुर

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन उपलब्ध नहीं-नामदेव
15-May-2021 5:58 PM
 ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इंजेक्शन उपलब्ध नहीं-नामदेव

रायपुर, 15 मई। स्वास्थ्य चेतना विकास समिति छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य  संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी के राज्य में उपलब्ध नही होने पर चिन्ता जताया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को ट्यूट कर इस संकटपूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुये जनहित में तुरन्त ब्लैक फंगस के भयानक इंफेक्शन से इजाद दिलाने के लिये जरूरी दवाई के उपलब्धता हेतु ड्रग कंट्रोलर को आवश्यक निर्देश देने की मांग की है और कोरोना के इलाज के दौरान रेडमेशिविर जैसी स्थिति से मरीजो एवं उनके परिजनों को बचाने की सलाह दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने कोरोना फंगस के इलाज के बारे में एडवाइजरी जारी कर बताया हैं कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज मुफ्त होगा और निजी अस्पताल में भी डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल व बीपीएल दोनों तरह के मरीजो को यह सुविधा होगी,परन्तु इसका कितना पालन हो रहा है, इस पर तत्काल सरकार को मॉनीटिरिंग करने की जरूरत पर बल दिया है क्योंकि कोरोना के इलाज के दौरान हुये मरीजो के दोहन से सभी अवगत है इसलिए शासन ब्लैक फंगस के  इलाज के मामले में भी सतर्कता बरते और त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा स्वास्थ्य विभाग की एडवाजरी निर्रथक बनकर रह जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news