रायपुर

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया रेस्टोरेंट समूह
15-May-2021 6:01 PM
जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया रेस्टोरेंट समूह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। छत्तीसगढ़ रेस्टॉरेंट एंड कैफ़े एसोसिएशन ने जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट की व्यवस्था की है। एसोसिएशन के सदस्य प्रतिदिन जिम्मेदारी लेकर फूड पैकेट वितरण में   अपना योगदान दे रहे है।

शनिवार को एसोसिएशन के साथ मिलकर कुलदीप जुनेजा (विधायक रायपुर उत्तर) ने एसोसिएशन को अपना सहयोग दिया स्वयं साथ मिलकर स्थान मंजू ममता में फूड पैकेट का वितरण किया और सभी सदस्यों का धन्यवाद देकर मनोबल बढ़ाया ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष शफीक अहमद ने बताया कि महामारी के चलते सभी सदस्यो के योगदान से हमने फूड पैकेट एवं मास्क वितरण का जिम्मा उठाया है । एसोसिएशन के सभी सदस्य प्रतिदिन अपने रेस्टोरेंट से प्रतिदिन 5 सौ पैकेट फूड, छाछ, ब्रेड, बिस्किट, फल एवं पानी बाटने के लिए योगदान दिया है। यह सेवा  15 दिन के लिए किया जाएगा और जरूरत पडऩे पर आगे भी जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट वितरण किया जाएगा।

 फूड पैकेट की व्यवस्था मिक्की दत्ता (मंजू ममता) गिरीश प्रधनानी (करीमस) विकास रामरख्यानी (हाफ एंड हाफ)  द्वारा की गई । कार्यक्रम के दौरान मिक्की दत्ता, रमन पिल्लई, कपिल राठौड़, विनोद तारवानी,  अभिषेक सिंघानिया, अर्पण सिंग चौहान, चंद्रेश खत्री, प्रवीण लाहोटी आदि मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news