रायपुर

सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
15-May-2021 6:05 PM
सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

रायपुर, 15 मई। भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ 18+ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में मुख्यमंत्री की फोटो पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, देश के हर राज्य में राज्य के अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप किए जाने वाले हर कार्य पर भारतीय संविधान ने यह अधिकार दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो लगाया जा सकता हैं, मगर भाजपा सांसद सुनील सोनी भारत के संविधान को नहीं समझते या समझ कर समझने की कोशिश नहीं करते। महामारी के इस दौर में छग भाजपा सांसदों ने कोई मदद का हाथ तो नही बढ़ाया ओर न ही केंद्र सरकार से दवाईयो, वैक्सीन या को राहत के लिए पहल तो की ही नही, क्योंकि संकटकाल में राजनीति करना ही छत्तीसगढ़ भाजपाइयों का धेय बन चुका है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की जिम्मेदार केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार संकट के इस दौर में न संक्रमण रोक पा रही है, न मौत से बचा पा रही है, ना ही लोगों को वैक्सीन लग पा रही हैं विफलताओं से पूरी तरह घिरी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news