राजनांदगांव

बैंक सखियों ने ग्रामीणों तक पहुंचाई बैंकिंग सुविधा
15-May-2021 6:09 PM
बैंक सखियों ने ग्रामीणों तक पहुंचाई बैंकिंग सुविधा

लॉकडाउन के दौरान जिले में लगभग 1 करोड़ 51 लाख का किया ट्रांजेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। वैश्विक कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे है, ऐसी परिस्थिति में भी जिला राजनांदगांव अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की बैंक सखी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला राजनांदगांव में कार्यरत इन बैंक सखियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग एवं कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपायों को अपनाते ग्राम स्तर पर ही ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही है। वर्तमान में राजनांदगांव के 9 विकासखंडों के ग्रामों में कुल 165 बैंक सखी कार्यरत हैं। लॉकडाउन के दौरान बैंक सखियों ने 10 अप्रैल 2021 से 7 मई 2021 तक लगभग 1 करोड़ 51 लाख 3 हजार 471 रुपए का ट्रांजेक्शन किया है।

मोहला की बैंक सखी पूजा लाल ने लॉकडाउन अवधि में उत्कृष्ट कार्य किया है। पूजा लाल वर्ष 2019 से बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही है एवं अपने कार्यक्षेत्र के 4 ग्रामों में ग्रामीणों को निर्बाध बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। कार्य प्रारंभ से अब तक पूजा लाल द्वारा लगभग 5 करोड़ 31 लाख 99 हजार 340 रुपए ट्रांजेक्शन कर लिया गया है। लॉकडाउन अवधि 10 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक पूजा लाल ने कोविड-19 नियमों का पालन करते 14 लाख 89 हजार 818 रूपए का ट्रांजेक्शन किया है। बैंक सखी का कार्य करते पूजा लाल ने वर्तमान में प्रतिमाह औसत 7 से 8 हजार रुपए संबंधित बैंक से कमीशन अर्जित कर रही हंै।

लॉकडाउन अवधि में विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम कोटराभाठा की बैंक सखी टेमिन साहू का कार्य भी सराहनीय रहा है। जनवरी 2017 से बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही टेमिन साहू ने अपने कार्यक्षेत्र के 4 ग्रामों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते कार्य प्रारंभ से अब तक कुल राशि लगभग 5 करोड़ 11 लाख 3 हजार 630 रुपए ट्रांजेक्शन कर लिया है। 10 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक लॉकडाउन अवधि में भी इनके द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। बैंक सखी का कार्य करते टेमिन साहू वर्तमान में प्रतिमाह औसत 6 से 7 हजार रुपए संबंधित बैंक से कमीशन अर्जित कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news