बीजापुर

सरपंच पति ने एसडीओपी पर लगाया मारपीट का आरोप
15-May-2021 7:10 PM
सरपंच पति ने एसडीओपी पर लगाया मारपीट का आरोप

दर्जनभर ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत, सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 मई।
ग्राम पंचायत पेटा की सरपंच के पति ने कुटरू एसडीओपी पर नक्सल उन्मूलन के नाम पर मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत सरपंच के पति व दर्जनभर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं। 

कुटरू में पदस्थ एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर पर ग्राम पंचायत पेटा की सरपंच के पति बुधराम तेलम ने मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। शनिवार को सरपंच पति बुधराम तेलम सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी से मिलकर इस बात की शिकायत की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा हैं। 

सौंपे गए ज्ञापन में सरपंच पति बुधराम तेलम ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कुटरू एसडीओपी पुलिस की दो गाड़ी में कुटरू स्थित उनके घर पहुंचे और बेवजह उनसे गाली गलौच कर लात घूंसों व डंडों से मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं एसडीओपी ने उन्हें नक्सली कहकर नेताओं के साथ घूमने की बात भी कही है। 

वहीं सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि इससे पूर्व भी एसडीओपी के द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को गाली-गलौच कर दहशत फैलाई गई है। सरपंच पति के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग विधायक से की है। इधर इस मामले को लेकर विधायक ने पुलिस के अधिकारियों से फोन पर बात कर एसडीओपी पर कार्रवाई की मांग की है। 

दूसरी ओर ग्राम पंचायत पेटा की सरपंच के पति बुधराम तेलम के आरोप पर कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर का कहना है कि मारपीट व गाली गलौच का आरोप उन पर बेवजह लगाया जा रहा है। दरअसल पीएमजीएसवाय के काम में लगे मजदूरों को सरपंच के पति बुधराम डरा धमका रहा था और काम किससे पूछकर करने को कहे रहा था। जिसे मैंने शासन-प्रशासन का काम होने की बात कहकर उसे कड़े शब्दों में समझाया बस है, मारपीट जैसी कोई बात नहीं हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news