कोरिया

कोरिया में 14 दिनों में आठ हजार पॉजिटिव
15-May-2021 7:48 PM
 कोरिया में 14 दिनों में आठ हजार पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 15 मई। कोरिया जिले में अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े से तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता गया, जो अब तक जारी है। इसी दौरान से सबसे अधिक मौतों का भी सरकारी आंकड़ा सामने आया है, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली मौत का आंकड़ा अब तक सामने नहीं आ सका है। वही बीते दो दिन से जांच के आंकड़ोंं में काफी कमी देखी जा रही है, बावजूद इसके 25 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन को देखे तो जिले में 1 मई से 14 मई तक कुल चौदह दिनों में जिले में 7853 पॉजिटिव दर्ज किए गए, जिनमें से शहरी क्षेत्र में 3033 तथा ग्रामीण क्षेत्र से 4840 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए गए। आकड़ों को देखने से पता चलता है कि कुल संक्रमितों में ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है। चालू माह में शहरी क्षेत्रों में तो पॉजिटीव की संख्या कम होती गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटीव प्रकरण तेजी से बढ़े जिसके कई कारण है।

शहरी क्षेत्रों में चिरमिरी शहर क्षेत्र में सबसे ज्यादा पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए जा रहे है, हालांकि यहां जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों की तुलना में आबादी भी अधिक है। वही जिले के तीन नगरीय निकाय लेदरी, खोगापानी व झगराखांड में सबसे कम पॉजिटीव प्रकरण दर्ज किये जाते रहे है।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बैकुंठपुर ग्रामीण में सबसे तेज गति से संक्रमण का फैलाव हुआ है। विगत कुछ दिनों का आंकड़ा देखे तो बैकुंठपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन 100 से अधिक पॉजिटिव प्रकरण सामने आये कई दिन तो यह आंकड़ा 2 सौ भी पार हो चुका है। इसी तरह खडग़वां जनपद क्षेत्र. में भी भारी संख्या में पॉजिटीव प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। वनांचल जनकपुर में जहां चालू माह के शुरूआत में कम संख्या में पॉजिटीव मिल रहे थे। वहां भी अब काफी ज्यादा पॉजिटीव प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। गत 14 मई को जिले में कुल 253 पॉजिटीव केस दर्ज किए गए जो कि चालू माह में अब तक का सबसे कम आंकडा है। हालांकि इस दिन बीतें कुछ दिनों के मुकाबले सैपलों की जांच भी कम की गई। इस दिन मात्र 1019 सैंपलों की ही जांच की गई। जबकि इसके पूर्व कई दिनों तक जांच का सैंपल दो हजार या इससे अधिक की संख्या में की जाती रही।

जिले मं 14 दिनों में 7853 पॉजिटीव और 39 मौते

कोरिया जिले में 1 मई से 14 मई के दरमियान कुल 7853 पॉजिटीव प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान उक्त अवधि में जिले में कुल 39 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई। जिले में बढ़ते संक्रमण से ज्यादा चिंता बढ़ती मौत को लेकर है। मई माह में प्रतिदिन 5 सौ से अधिक प्रकरण दर्ज किए जाते रहे है और इस बीच 11 मई को सबसे अधिक 7 सौ की संख्या में पॉजिटीव प्रकरण मिले थे, लेकिन इस दिन मई माह में सबसे अधिक 23 सौ से अधिक सैंपलों की भी जांच की गई। वही 13 व 14 मई को सैंपलों की जांच लगभग आधी कर दी गई यही कारण है कि पॉजिटिव प्रकरण भी कम पाए गए। 13 मई को पहली बार जांच कम होने पर कुल 383 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज हुए इसी तरह 14 मंई को इस माह में अब तक का सबसे कम 253 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए गए। परन्तु संक्रामक दर से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि मामला गंभीर है, एक ओर जहां हमारे देश का संक्रामक दर 17 प्रतिशत है तो दूसरी ओर जिले का 25 प्रतिशत से ज्यादा देखा जा रहा है।

अब तक कुल 6179 लोगों ने दी कोरोना को मात

कोरिया जिले में मई माह में 14 मई तक कुल चौदह दिनों में 7853 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 6179 लोगों ने कोरोना से जंग जीत गए। जिनमें से सबसे अधिक 6033 लोगों ने होम आईसोलेशन में रहकर ही कोरोना की जंग जीती जबकि कोविड केयर सेंटर से इस अवधि में मात्र 146 लोगों को ही स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। इस तरह आंकड़ों को देखते से घर में रहकर ही सर्वाधिक संक्रमित स्वस्थ हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news