सूरजपुर

संक्रमित की मौत, नर्स पर लापरवाही का आरोप
15-May-2021 7:52 PM
  संक्रमित की मौत, नर्स पर लापरवाही का आरोप

    भाजपा-परिजनों ने ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 15 मई। कोरोना संक्रमित भाजपा नेता की कल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। भाजपाईयों और परिजनों ने एंबुलेंस में ड्यूटी कर रहे नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  आज भाजपा मंडल भटगांव के पदाधिकारियों व परिजनों ने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नर्स के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही एवं नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई है।

विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बुंदिया निवासी भाजपा नेता व बूथ अध्यक्ष तिवारी पैकरा की शुक्रवार को कोरोना अस्पताल ले जाते मौत हो गई थी। उनकी मौत का जिम्मेदार परिजन एम्बुलेंस में ड्यूटीरत नर्स को मान रहे हैं।

परिजनों ने आरोप लगाया कि तिवारी पैकरा कोविड पॉजिटिव मरीज थे और वे अपने घर पर होम आईसोलेशन पर थे, शुक्रवार की शाम उनको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल 108 बुलाया और परिजनों ने 108 के माध्यम से जब उनको कोविड अस्पताल ले जा रहे थे, तो परिजनों ने घर से निकलते वक्त ही ऑक्सीजन लगाने को कहा, लेकिन एंबुलेंस में मौजूद नर्स 108 में ऑक्सीजन की सुविधा होने के बाद भी लगाने से इंकार कर दिया और आगे देखेंगे कहकर वे पीछे की दरवाजा बंद कर आगे की सीट पर बैठ गई। कुछ ही दूर जाने के बाद परिजनों को एहसास हुआ कि मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ती जा रही है। परिजनों ने चिल्लाया, लेकिन नर्स ने उनकी एक न सुनी और कोरोना अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उक्त आशय पर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल भटगांव के पदाधिकारियों व परिजनों ने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, उनके ज्ञापन में 108 एंबुलेंस में पदस्थ नर्स के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही एवं नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष वरुण कुमार मरावी, सांसद प्रतिनिधि अनूप जायसवाल, भाजयुमो नेता ओम प्रकाश यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news