सरगुजा

व्यापारियों से लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में प्रशासन ने राय लेना भी नहीं समझा उचित-शुभम
15-May-2021 9:03 PM
व्यापारियों से लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में प्रशासन ने राय लेना भी  नहीं समझा उचित-शुभम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 मई। व्यापारी संगठन कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन व्यापारियों पर अपनी मनमानी चला रहे हैं। पिछले 1 महीने से ज्यादा हो गए सरगुजा के व्यापार को बंद हुए, पर फिर भी स्थिति को देखते हुए व्यापारियों ने किसी भी प्रकार की छूट की मांग नहीं की थी।

मगर जब 16 मई को लॉकडाउन खत्म होना था और व्यापारियों को थोड़ी छूट मिलने की संभावना नजर आ रही थी, ऐसे में प्रशासन का अचानक सीधे 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फरमान जारी करने से व्यापारियों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।

व्यापारियों को दुकान का किराया, बैंकों की कि़स्त व अन्य खर्चे उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर दुकान इसी तरह बंद रही तो बहुत से व्यापारी सडक़ पर आ जाएंगे। प्रशासन को व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर आपसी सामंजस्य बनाकर लॉकडाउन आगे बढ़ाना चाहिए था। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि सडक़ पर प्रशासन की बिल्कुल नजर नहीं है। सडक़ पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं सिर्फ दुकानदार का चालान काटा जा रहा है, अगर दुकानदार दुकान बंद कर देगा तो क्या खाएगा, छोटे-बड़े सभी दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

 प्रशासन को व्यापार में थोड़ी छूट देकर शहर की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की कोशिश करनी चाहिए थी, मगर प्रशासन का फरमान समझ से परे है।

शुभम अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी कोरोना से मरे नहीं मगर भूख से जरूर मर जाएगा। दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है। दुकानदार के साथ साथ कर्मचारियों के खाने के लाले पड़े हुए हैं। प्रशासन को सहयोग चाहिए होता है तो व्यापारियों के पास आते हैं व व्यापारी भी प्रशासन को भरपूर सहयोग करता है मगर जब व्यापारी हित की बात आती है तो प्रशासन अपने हाथ खींच लेता है। प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल ने प्रशासन से अपील की है कि व्यापारियों को पक्ष में लेते हुए संशोधित आदेश जारी किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news