बस्तर

आज भी जारी रहा रेखचंद क़ा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र क़ा दौरा
15-May-2021 9:11 PM
आज भी जारी रहा रेखचंद क़ा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र क़ा दौरा

जगदलपुर, 15 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कि इस लॉकडाउन में कोई भी भूखा सो ना पाए मुहिम के तहत आज जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन धुर नक्सली क्षेत्र माचकोट, तिरिया, कावा पाल एवं कुरंदी वन व क्रमांक दो पहुँचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं मच्छरदानी क़ा वितरण किया एवं सभी लोगों से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विश्वनाथ सेठिया, राजकुमार सेठिया वीरेंद्र साहनी, एल. मोहन राव, नीलु राम बघेल, लोकेश सेठिया, शंकर नाग, धन सिंग बघेल, विनोद सेठिया, सरपंच धनमति पुजारी, धर्मेंद्र कश्यप, पीलू राम नाइक, नीना नाग,सरपंच बैधनाथ नाथ, भगत सचिव, पूरन कश्यप, महेशयादव,नाथोंनाग, डोमू, दशरथ, आयतु , साधु, महादेव, धरम, संपत ,अर्जुन ,गोपी नाथ, तुलसी ,मूंडरु, बुधरु, पुष्पा साहू , रूप शीला,सोनमति, सरपंच धनमति नाग, हरिश्चंद्र सेठिया सचिव, हेमचंद सेठिया संदीप भटनागर पंच- जमुना नाग दया मति नाग विमला यादव, रामाधर नाग, डोमु नाग कमलोचन बघेल सरपंच, महारु राम बघेल, सूकालू बघेल, रायमति बघेल, मोती बघेल, रामवती, नारायण नाग, विमला कश्यप सरपंच, इंदिरा राव जनपद सदस्य , धन सिंह बघेल, रमेश बघेल, राजू सिन्हा, राम, रामप्रसाद कश्यप, हरीश चंद्र मंगल दास एवं मितानिन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता पटेल ग्राम पुजारी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news