राजनांदगांव

सब कुछ बंद रहने से नांदगांव रहा सूना
16-May-2021 12:58 PM
सब कुछ बंद रहने से नांदगांव रहा सूना

गली-मोहल्लों में भी रहा सन्नाटा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
पांचवी बार लॉकडाउन की मियाद बढ़ाए जाने के बीच रविवार को दूसरी बार पूर्ण लॉकडाउन होने से शहर पूरी तरह से सूना रहा। शहर के व्यस्तम चौक-चौराहों में वीरानी छाई रही। बीते सप्ताह रविवार को भी प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन लागू किया था। कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोडऩे के लिए प्रशासनिक स्तर पर लॉकडाउन के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। 

प्रशासन हर स्तर पर कोरोना के सफाये को लेकर प्रयासरत है। रविवार को शहर के व्यापारिक मार्ग पूरी तरह से खाली रहे। वहीं जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक समेत दूसरे चौक-चौराहों में भी सन्नाटा पसरा रहा। शहर के अलावा अंदरूनी वार्डों में भी कफ्र्यू जैसी स्थिति नजर आई। प्रशासन ने 5वीं बार 16 से 31 मई तक लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दिया है। 5वें दौर के लॉकडाउन में कारोबार को लेकर काफी रियायतें मिली है। वहीं प्रशासन ने राशन दुकानों को खोलने व कपड़ा, सराफा समेत कुछ और कारोबार को सप्ताह में 3 दिन खोलने की अनुमति दी है। गुजरे पखवाड़े में लॉकडाउन के सख्ती के अपेक्षित नतीजे भी मिले। 

बताया जा रहा है कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान किसी भी कारोबार को छूट नहीं दी गई थी। इसी के चलते शहर पूरी तरह से खाली रहा। गली-रास्तों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से नदारद रही। लगातार दूसरे रविवार को पूर्ण लॉकडाउन होने से लोग घरों में ही दुबके रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news