राजनांदगांव

कांग्रेसियों का भाजपा नेता मुक्तिधाम प्रमुख पारख के घर के सामने प्रदर्शन
16-May-2021 2:35 PM
कांग्रेसियों का भाजपा नेता मुक्तिधाम प्रमुख पारख के घर के सामने प्रदर्शन

अंतिम संस्कार के लिए पैसा लेने के विरोध में उतरे कांग्रेसी, लकड़ी-कंडे फेंके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
शहर के मठपारा स्थित मुक्तिधाम में शनिवार को एक गरीब युवक के दाह संस्कार के एवज में रुपए मांगे जाने के मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ मुक्तिधाम प्रमुख खूबचंद पारख के निवास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने पारख के घर के सामने लकड़ी और कंडे फेंक दिए। मठपारा मुक्तिधाम का संचालन सालों से गौशाला पिंजरापोल समिति द्वारा किया जा रहा है।  
शहर के राजीव नगर वार्ड के शिवप्रसाद सारथी के जवान बेटे इंदरचंद सारथी के शव के अंतिम संस्कार  के लिए मुक्तिधाम ले जाया गया। मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने पिता से 2100 रुपए जमा करने की मांग की। रकम जमा करने की हैसियत नहीं होने का हवाला देकर पिता ने अंतिम संस्कार की गुहार लगाई, लेकिन कर्मियों का मन नहीं पसीजा। बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी और शुभम उपाध्याय समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने वार्ड पार्षद की मदद से मृत युवक का अंतिम संस्कार कराया। 

इधर इस पूरे मामले को लेकर आज भाजपा नेता और गौशाला पिंजरापोल समिति प्रमुख खूबचंंद पारख के गंज लाइन स्थित निवास के सामने कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी करते विरोध जताया। हाथों में तख्तियां लेकर उनके घर के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेसी नेताओं ने जल्द ही प्रशासन से मुक्तिधाम  के संचालन की कमान अपने हाथ में लेने की मांग की। वहीं समिति पर लाशों का सौदा और अंतिम संस्कार का पैसा लेने को बंद करने की मांग की। कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि कोरोनाकाल में गरीब तबका पहले से ही मुसीबत में है। इस संकट के दौर में भाजपा  नेता घर में सुस्ता रहे हैं। ऐसे हालत में मुक्तिधाम समिति द्वारा शव की अंत्येष्टि के लिए रकम मांगना मानवता को शर्मसार करने जैसा है। उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा के रसूखदार नेता माने जाने वाले पारख और उनकी समिति ने इंसानियत को तार-तार कर दिया है। इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए पारख के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कांग्रेसी नेताओं ने एक वाहन में लकड़ी और कंडे ले जाकर पारख के घर के सामने फेंक दिए। 

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार से भी शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। बहरहाल कोरोनाकाल में शव जलाने के नाम पर आज कांग्रेसियों ने जहां प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा पूरे मामले में रक्षात्मक रूख में नजर आई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news