राजनांदगांव

वैक्सीन छोडक़र सरकार घर-घर पहुंचा रही शराब-सांसद पांडेय
16-May-2021 3:06 PM
वैक्सीन छोडक़र सरकार घर-घर पहुंचा रही शराब-सांसद पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने एक बार फिर ऑनलाइन शराब डिलीवरी किए जाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोनाकाल के दौर में वैक्सीन पहुंचाने के बजाय लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सूबे के मुख्यमंत्री टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के बजाय आबकारी नीति पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराने का चलन कांग्रेस और मुख्यमंत्री में बढ़ गया है। 

प्रदेश में हर मोर्चे पर यह सरकार फेल हो गई है। उन्होंने नरवा, गरवा, घुरवा-बाड़ी की योजना की खस्ता हालत पर भी तंज कसते कहा कि प्रदेश सरकार की अब तक सभी योजनाएं धरी की धरी रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से जूझते लोगों की सुरक्षा करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news