राजनांदगांव

गिरते संक्रमण दर के साथ 50 हजार कोरोनाग्रस्त हुए स्वस्थ
16-May-2021 4:26 PM
गिरते संक्रमण दर के साथ 50 हजार कोरोनाग्रस्त हुए स्वस्थ

जिले में 4 हजार एक्टिव मरीज, अब तक 487 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
जिले में कोरोना का कहर  अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। नए कोरोनाग्रस्त मरीजों की तादाद में गिरावट आते ही संक्रमण दर 5 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। मई के पहले सप्ताह के बाद से कोरोना रोगियों की स्वस्थ होने की संख्या भी दोगुनी हो गई है। अप्रैल के महीने में संक्रमण दर 17 फीसदी के आसपास पहुंच गया था। लगातार कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बाद अब सुखद नतीजे मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक जिले में 55 हजार 611 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें 51 हजार 172 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। तीन हजार मरीज होम क्वॉरंटीन होकर स्वस्थ हुए हैं। बेहतर इलाज होने से जिले में अब 4 हजार कोरोना संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। हालांकि मौतों की संख्या में अब भी मामूली गिरावट आई है। इस बात को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा चिंताग्रस्त है। 

बताया जा रहा है कि जिले में अब तक 487 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई। पिछले डेढ़ साल के आंकड़े में नजर डालें तो मौत की संख्या अप्रैल और मई के महीने में लगातार बढ़ी। गुजरे साल करीब सवा सौ लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। इस साल मार्च से अब तक सिर्फ ढाई माह की अवधि में 350 से अधिक की जान चली गई। मौजूदा हालात में रोजाना औसतन दो से तीन की जान जा रही है। 

बताया जा रहा है कि संक्रमण दर कम करने के साथ-साथ मौत के सिलसिले को रोकने की कठिन चुनौती खड़ी है। मौतों की बढ़ती संख्या से सामान्य हो रहे हालात के बावजूद लोगों में डर बरकरार है। चालू महीने में ही 66 लोगों की वैश्विक महामारी ने जान ली है। मई माह में शहर से 894 और ग्रामीण क्षेत्र से 4532 कोरोना पॉजिटिव मिले। इधर मई माह के 15 दिन के भीतर अब तक 10 हजार 748 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news