दुर्ग

638 जरूरतमंदों को मिलेगा अपना मकान
16-May-2021 4:28 PM
638 जरूरतमंदों को मिलेगा अपना मकान

आवासहीनों को कम राशि में मिलेगा सर्वसुविधायुक्त आवास-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मई।
शहर के सरस्वतीनगर वार्ड नंबर 34-35 की हमेशा गंदे पानी से भरी रहने वाली डभरी को पाट कर राज्य शासन की मोर मकान मोर चिन्हारी आवास योजना के अंतर्गत 34 करोड़ की लागत से 522 मकान बनाए जा रहे हैं। जिसमें 4.79 लाख की लागत के एक बीएचके मकानों को केवल 75 हजार रु में जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। मकानों की लागत में 2.5 लाख राज्य शासन द्वारा एवं 75 हजार हितग्राही द्वारा खर्च वहन किए जाने का प्रावधान है, शेष राशि केंद्र द्वारा आबंटित है। 

सरस्वती नगर के अलावा पोटिया में भी 130 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में भी इस योजना के अंतर्गत सैकड़ों परिवारों के खुद के आशियाने का सपना सच हुआ है। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे। वोरा ने कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय मे भी गरीबों को आवास मुहैया करवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लिया जाए और सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कर जल्द से जल्द आबंटन की प्रक्रिया पूरी की जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने पेयजल, पानी निकासी, और पक्की सडक़ का काम जल्द से जल्द पूर्ण करवाने एवं कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, कन्या ढीमर, राजकुमार साहू, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर व निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, उप अभियंता जितेंद्र समैया मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news