रायगढ़

कुत्तों के हमले से फिर एक चीतल की मौत
16-May-2021 4:28 PM
कुत्तों के हमले से फिर  एक चीतल की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मई।
वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बोइरदादर बीट में शनिवार को फिर एक चीतल की मौत हो गई। कुत्तों के हमले से चीतल गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृत चीतल को गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल में हिंसक वन्यप्राणियों के भोजन के लिए छोड़ा गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बोइरदादर बीट से भटककर एक चीतल सडक़ तक पहुंच गया था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इससे चीतल के पिछले पैर की ओर कुत्तों के काटने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इंदिरा विहार ले जाया गया। जहां उसके इलाज के लिए प्रक्रिया शुरू की गई, पर कुछ ही देर में चीतल की मौत हो गई। इसके बाद मृत चीतल के शव को हिंसक वन्यप्राणी के भोजन के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के कक्ष क्रमांक 968 आरएफ में छोड़ा गया है। 
विदित हो कि रायगढ़ वन परिक्षेत्र में संवेदनशील बीट माने जाने वाला बोइरदादर बीट में पिछले लगभग डेढ़ माह में तीन चीतल की मौत हो चुकी है। 

इस संबंध में वन मंडल रायगढ़ के डीएफओ प्रणय मिश्रा का कहना है कि कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हुई है। जिसे हिसंक वन्यप्राणियों के भोजन के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य में छोड़ा गया है और उस पर पूरी तरह निगरानी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news