दुर्ग

आजाद हॉस्टल में जांच-वैक्सीनेशन सेंटर शुरू
16-May-2021 4:37 PM
आजाद हॉस्टल में जांच-वैक्सीनेशन सेंटर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मई।
विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आजाद हास्टल दुर्ग में महावीर जैन कोविड केयर की एक और जन सेवा की पहल के तहत् कोविड जांच और वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया। आजाद हास्टल के श्री महावीर कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक कोविड जांच और वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, सुश्री नीता जैन, के अलावा महावीर कोविड केयर के संयोजक दिनेश मारोटी, सह संयोजक विमलेश कोचर तथा कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे।  

कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री वोरा ने कहा यह शहर वासियों के लिए एक महामारी के दौर में उम्मीद और आशा का किरण साबित होगा। मैं, महावीर कोविड केयर कमेटी को धन्यवाद देता हूॅ कि जनसेवा की एक नई पहल कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने की व्यवस्था की है।

इस मौके पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा निश्चित रुप से महावीर कोविड केयर सेंटर का लाभ शहर वासियों को मिलेगा। कोरोना काल के समय से महावीर जैन कोविड केयर सेंटर अपनी सेवाएॅ फ्रंटलाईन वर्कस के रुप में निरंतर दे रहे हैं । मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि इस आपदा की घड़ी में व्यक्तियों के मन में कोरोना वायरस से बचाव के बेहतर उपाय और सेवा कार्य प्रारंभ किया है।  इस अवसर पर प्रकाश गोलछा, महेन्द्र गुग्गड़, अजय श्रीमाल, ऋषभ देशलहरा, रितेश बुरड, संतोष भडग़तिया,  अमर कोटवानी, दिलीप मारोटी, पवन बडज़ात्या, दिलीप बाकलीवाल, चैनसुख भट्ड़, विजय गजवानी, दिलीप गोगड़ उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news