राजनांदगांव

कोरोना ने ली 411 शिक्षकों की जान
16-May-2021 4:41 PM
कोरोना ने ली 411 शिक्षकों की जान

विभागीय प्रक्रिया में उलझ रहा है क्लेम का भुगतान - फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी ने अब तक 411 से अधिक शिक्षकों की जान ली है। अप्रैल में मौतों का आंकड़ा 370 था, लेकिन विभागीय प्रक्रिया में लेटलतीफी के कारण आश्रित परिवार को मृत्यु उपरांत देय स्वत्वों (क्लेम) का भुगतान नहीं हो रहा है। विभाग के उच्चाधिकारी तत्काल भुगतान का आदेश जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी करना ही अपनी जिम्मेदारी मान बैठे हैं, लेकिन जारी आदेश का क्रियान्वयन फील्ड में हुआ है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट मंगवाया जाना भी आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षकों की संख्या की विश्वसनीय जानकारी विभाग में रहना आवश्यक है, ताकि सभी मामलों में स्वत्वों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने बताया कि एक्स ग्रेसिया राशि 50000 का तत्काल भुगतान मृतक के परिवार को किया जाना है, लेकिन फेडरेशन को शिकायत मिल रही है कि अनेक प्रकरणों में भुगतान लंबित है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश 23 फरवरी 2019 द्वारा जारी अनुकंपा नियुक्ति के अद्यतन एकजाई निर्देश 2013 के निर्देश क्रमांक 15 (1) में दिवंगत शासकीय सेवक के कार्यालय प्रमुख या नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति संबंधी जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप (परिशिष्ट-एक) एक माह के अवधि में उपलब्ध कराने तथा ऐसी जानकारी को कार्यालय के अभिलेख में सुरक्षित रखे जाने का उल्लेख है। फेडरेशन ने दिवंगत शिक्षकों के परिवार के सहायतार्थ अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्र एवं आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news