राजनांदगांव

हवा में छूमंतर बिजली- मधुसूदन
16-May-2021 4:43 PM
हवा में छूमंतर बिजली- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जिले में थोड़ी सी हवा चलने या बारिश होने पर घंटो लाईट बंद होने पर सरकार पर तंज कसते कहा कि जैसे ही हवा चली, जिले में घंटों बिजली छूमंतर हो जाती है और नागरिग घंटों बिजली के बगैर गर्मी में हलाकान होते बैठे रहते हैं। यह छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की एक बड़ी नकारात्मक उपलब्धि है। 

श्री यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि डॉ. रमन सिंह की 15 साल छत्तीसगढ़ में सरकार थी, तब भी हवा चलती थी, मौसम खराब होता था, बारिश होती थी, किन्तु इतनी देर तक लाईट कभी बंद नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि बंटवारे में जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, तब छत्तीसगढ़ में बिजली का फैलाव और विकास उतना नहीं था, जितना डॉ. सिंह के कार्यकाल में बिजली का विकास हुआ और यही कारण था कि छत्तीसगढ़ बिजली का सरप्लस राज्य भी बन गया। उसके बावजूद जनता को बिजली दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु,  बंगाल, हरियाणा, पंजाब की तुलना में आधे दर पर चौबीस घंटे अनवरत एवं निर्बाध बिजली मिली। राज्य की जनता कभी भी बिजली के लिए इतना हलाकान नहीं हुई, जितनी आज हो रही है। श्री यादव ने कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा जनता को इस तरह निरंतर परेशान किया जाता रहेगा और घंटों बिजलीविहीन रखा जाएगा तो विद्युत मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और बिजली विभाग का घेराव भी किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news