धमतरी

रासायनिक खादों के दाम में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
16-May-2021 4:44 PM
रासायनिक खादों के दाम में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मई।
रासायनिक खाद के दरों में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 15 मई को सिहावा विधानसभा के चारों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस ने एकदिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया।

इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू ने अपने निवास के सामने बैठ धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार रासायनिक खादों  के दामों को बढ़ा कर किसानों के सामने खेती को लेकर बड़ा संकट खड़ा कर रही है। कोरोना संकटकाल के इस दौर में खाद व उर्वरक के दाम बढ़ाकर कर जबरदस्ती किसानों ऊपर थोप रही है जिसकी हम निंदा करते हंै।

कांग्रेस पार्टी केन्द्र की मोदी सरकार से मांग करती है कि खाद व उर्वरक के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस ले और कृषि कार्य हेतु सस्ता डीजल उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच छिपली गणेश राम नागरची, सरपंच छिपली संत राम नेताम, गणेश राम पटेल एवं चेतन साहू उपस्थित रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति ने अपने निवास पर एक दिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही जन विरोधी फैसले लेते आ रही हैं। उन्होंने आज फिर साबित किया कि वह किसान विरोधी सरकार है। किसानों के द्वारा खेती किसानी में उपयोग की जाने वाली खाद के दामो पर निरंतर बढ़ोत्तरी कर रही है जो कि किसान भइयों के लिए बहुत चिंता की विषय है आज जहाँ किसान भाई पिछले 2 वर्षों से कोरोना की महामारी झेल कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है वही मोदी सरकार किसानों के विरोध में कुछ भी फैसला ले रहे है।  खाद की  कीमतों की बढ़ोतरी से निश्चित ही किसान भाइयों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ेगा।

आज केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का धान खरीदना नहीं चाहती दूसरी तरफ स्वामीनाथन बिल, किसानों की आय दोगुनी, किसानों को उन्नत खेती आदि लोभ लुभाने वादे करने वाली मोदी सरकार कहीं ना कहीं किसान भाइयों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। लगातार किसान के विरोध में फैसला लेकर किसान वर्ग को कमजोर करना चाहती है जिसका हम पूरा पूरा विरोध करते हैं व मोदी सरकार से अपील करते हैं कि वह तत्काल खाद के कीमतों में की गई वृद्धि को कम करें। ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव से असकरण पटेल, रामकुमार सरोज, डोमार साहू,चमरू राम अपने अपने निवास से वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के अध्यक्ष डीहूराम साहू ने अपने निवास से वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल होकर केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के संकट के दौर में रासायनिक खाद के दामों में बढ़ोतरी कर किसानों को आर्थिक बोझ से लाद रही है। 

मोदी सरकार इस आपदा के समय को भी अवसर में बदलने से नहीं चुक रही। इस किसान विरोधी आदेश की जितनी निंदा की जाएं कम है। कांग्रेस पार्टी आग्रह करती है कि खाद व उर्वरक के बढ़े दामों को केन्द्र सरकार तत्काल वापस ले। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड से चंद्रहास साहू, हीरा लाल साहू सहित किसान कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता अपने अपने निवास में रहकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने अपने निवास के सामने बैठ कर केन्द्र की मोदी सरकार खिलाफ तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। श्री दुबे ने कहा कि खाद व उर्वरक के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों को खेती के लिए बड़ा आर्थिक संकट खड़ा कर रही है। जब से केन्द्र में मोदी सरकार आई है किसानों के विरोध में काम कर रही है पहले गुपचुप तरीके से 3 काले कृषि कानून बनाएं और अब इस कोरोना संकटकाल में खाद व उर्वरक के दामों में एकाएक बढ़ोत्तरी कर किसानों को लूटने का काम कर रही है जिसकी हम निंदा करते है।  कांग्रेस पार्टी आग्रह करती खाद व उर्वरक के बढ़े दामों को केन्द्र सरकार तत्काल वापस ले और कृषि कार्य हेतु सस्ते दर पर डीजल उपलब्ध कराएं।

प्रदेश किसान कांग्रेस के आह्वान पर  किसान कांग्रेस के नेता पिंकी यदु ने केंद्र सरकार के विरोध में अपने निवास से एकदिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खाद व उर्वरक के बढ़े दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ का 60 लाख मीट्रिक टन चांवल तत्काल खरीदे। कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को मदद करने की बजाय मोदी सरकार किसानों की जेब ढीली करने में लगी है। इस आपदा के समय में रासायनिक खाद के दामों में वृद्धि करना मोदी सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के महामंत्री नारद ध्रुव अपने निवास के सामने ‘मोदी सरकार होश में आवो, खाद के बढ़े दाम वापस लो’ लिखे हुए नारे की तख्ती को हाथों में लेकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
जनपद पंचायत मगरलोड के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के पूर्व अध्यक्ष राजेश साहू अपने निवास के सामने ‘रासायनिक खाद में मूल्यवृद्धि वापस लो, डीजल पेट्रोल के दाम कम करो’ लिखे हुए नारे की तख्ती को हाथों में लेकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के जोन अध्यक्ष छबि लाल सिन्हा अपने निवास के सामने ‘खाद के बढ़े दाम वापस लो वापस लो’ लिखे हुए नारे की तख्ती को हाथों में लेकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news