दुर्ग

सांसद के दिये सुझाव से दुर्ग जिला कोरोना को मात देने की कगार में-हर्षा
16-May-2021 4:59 PM
सांसद के दिये सुझाव से दुर्ग जिला कोरोना  को मात देने की कगार में-हर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 उतई, 16 मई।
भाजपा नेत्री एवं सदस्य जिला पंचायत दुर्ग हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिस तरह से पूरे भारत मे कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है, इससे छत्तीसगढ़ के साथ दुर्ग जिला भी काफी प्रभावित रहा है, हफ्ता दस दिन पूर्व तक लगातार जिले में एक हजार से अधिक की संख्या में रोजाना कोरोना मरीज की संख्या आ रही थी, साथ ही रोजाना बीस से पच्चीस की संख्या में लोग जान गंवा रहे थे।

उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ तीन मंत्रियों का गृह क्षेत्र होते हुए भी इस भीषण महामारी को रोकने में असफल रहे थे और लगातार जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस एव मृत्युदर बढ़ रहे थे। ऐसे विपरीत परिस्थिति में दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कमान संभाली, ये जानते हुए भी कि वो पूर्व में दो बार स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो चुके है और वो इस प्रकार फिर सक्रिय हुए तो तीसरी बार भी प्रभावित हो सकते हैं, परवाह किये बगैर आम जनता की चिंता करते हुए, कोरोना महामारी की रोकथाम करने लगातार कलेक्टर के साथ साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर  विभिन्न सुझाव को देते रहे और उन सुझावों पर अमल करवाने लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहे। 

उन्होंने बताया कि सांसद ने हजारों कोरोना पीडि़त लोगों को अस्पताल तक पंहुचाने में मदद की सैकड़ों लोगों की खाने पीने की व्यवस्था भी की। अच्छी इलाज हो इस बाबत लगतार डॉक्टरों से बातचीत करते रहे।  लॉकडॉउन के समय कोई गरीब भूखा न रहे इसकी चिंता की,अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एव आम जनता से टेलीफोनिक संपर्क कर सतत हालचाल जानते रहे। बघेल जी के इस सतत प्रयास से आज दुर्ग जिला कोरोना से मुक्ति की ओर कदम बढ़ा रही है, जिसकी जितनी ज्यादा तारीफ किया जाए कम है, इस साहसिक कार्य के लिए  बघेल जी का क्षेत्र की जनता एव कार्यकर्ताओं की ओर से मैं धन्यवाद ज्ञापित कर आभार मानती हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news