रायपुर

देश में कोरोना ट्रम्प की देन -रिजवी
16-May-2021 5:13 PM
देश में कोरोना ट्रम्प  की देन -रिजवी

रायपुर, 16 मई। जनता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि सन् 2020 मार्च माह में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत प्रवास पर आए थे। उनके साथ सैकड़ों की तादात में सुरक्षाकर्मी भी आए थे जो यहां कोरोना वायरस परोस कर चले गए। ट्रम्प के प्रवास के पूर्व भारत में इस महामारी के वायरस का वजूद ही नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रम्प की अगवानी एवं स्वागत के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में करोड़ों रूपए फूंक दिए तथा बदले में भारतवासियों को कोविड-19 जैसा घातक वायरस परोस गए। इस देश को गिफ्ट में दिए गए इस खतरनाक उपहार से आज तक भारत निजात नहीं पा सका है तथा इस महामारी की गिरफ्त में लाखों लोगों की जान चली गई है। अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है तथा पूरा देश लाकडाऊन की स्थिति से उबर नहीं पा रहा हैं। आज की स्थिति में कोरोना से गुजरात एवं दिल्ली ही सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश हैं। रिजवी ने कहा है कि कोरोना को परोसकर डोनाल्ड ट्रम्प तो चले गए लेकिन भारत में पीछे छोड़ गए जान व माल की भारी क्षति। देश में इस क्षति से हुई मौतों की भरपाई के लिए भारत सरकार को अमरीका से मुआवजे की मांग करनी चाहिए जिसके पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिम्मेदार हैं।            

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news