रायगढ़

कोरोना को मात देने इन्द्रमनी ग्रुप ने भी कसी कमर
16-May-2021 5:55 PM
कोरोना को मात देने इन्द्रमनी ग्रुप ने भी कसी कमर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 16 मई।
कोरोना महामारी में रायगढ़ जिला भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में कई सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मानव सेवा में जुटी हुई है। इसी कड़ी में खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजघट्टा में स्थित भाटिया एनर्जी एवं मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भी अपने समाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए वाशरी से लगे आसपास के गांवों में कोरोना से बचाव संबंधित जन जागरूकता के साथ गांव के सार्वजनिक हर सुख दुख में खड़े हो रहा है।

उद्योगपति सुनील कुमार अग्रवाल (इन्द्रमनी ग्रुप के डायरेक्टर) की छत्तीसगढ़ के कई जगहों में प्लांट एवं कोलवाशरी लगा हुआ है। खरसिया ब्लॉक के छोटे डूमरपाली स्थित कोलवाशरी भाटिया एनर्जी एवं मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा छोटे डूमरपाली, बड़े डूमरपाली , राजघटा , नवागांव एवं पामगढ़ के सभी घर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रति कोरोना केयर किट्स जिसमें सैनिटाइजर , हैण्ड वश , मास्क , हैण्ड ग्लोव , थर्मामीटर एवं विटामिन सी टेबलेट सहित कुल 1250 कोरोना केयर किट्स निस्वार्थ सेवा भाव से हर घर-घर जा कर वितरण किया गया है। वहीं कंपनी के जनरल मैनेजर अजित कुमार द्वारा एसडीएम गिरीश रामटेके एवं एसडीओपी पीताम्बर पटेल से सौजन्य मुलाकात कर आश्वासन दिया है, कि वो खरसिया के आस पास में स्थित गांवों में इस विकट परिस्थितियों में प्रशासन के साथ हर समय खड़े रहेंगे एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की जन कल्याणकारी जरूरतों की पूर्ति करने में उनकी कंपनी कभी भी पीछे नहीं हटेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news