कोण्डागांव

रेत का अवैध परिवहन करते 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
16-May-2021 9:04 PM
 रेत का अवैध परिवहन करते  7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 मई।  जिले में  एक सप्ताह में सात ट्रैक्टरों को अवैध खनिज परिवहन के लिए जब्त किया गया है। जिसके तहत पांच ट्रैक्टर कोण्डागांव से व दो ट्रैक्टर सिंघनपुर से जब्त किए गए हैं।

शनिवार को कोण्डागांव क्षेत्र में तहसीलदार गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुशील भोई, सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम द्वारा कोण्डागांव में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई की गयी। जिसमें अवैध रेत परिवहन करते हुए बिना नंबर प्लेट के दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। इन ट्रैक्टरों में अवैध रेत परिवहित करते हुए कोण्डागांव निवासी अर्जुन पटेल व लंबोधर देवांगन को पकड़ा गया, साथ ही ट्रैक्टरों को भी जब्त कर इनके विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया है।  इससे पहले 13 मई को कोण्डागांव निवासी राजकुमार ठाकुर के दो ट्रैक्टर, आंवरी निवासी रतन मरकाम, सिंगनपुर निवासी विकास दुबे व गिरोला निवासी राजकुमार शोरी के ट्रैक्टरों को जब्त कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news