दन्तेवाड़ा

किसान समितियों से लेंं खाद-बीज
18-May-2021 6:14 PM
किसान समितियों से लेंं खाद-बीज

दंतेवाड़ा,18  मई। जिले में खरीफ फसलों की तैयारी किसानों द्वारा शुरू कर दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा समिति में प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा रहा है। खरीफ 2021 में जिले के किसानों की मांग अनुरूप अब तक जिले के 16 समितियों पालनार, नकुलनार, कटेकल्याण, मोखपाल, बड़े गोडऱे, केशापुर, मेटापाल, भांसी, दन्तेवाड़ा, बारसूर, बड़े तुमनार, छिन्दनार, समलूर, पुण्डरी, फरसपाल, एवं गीदम में कुल 1715 क्विंटल प्रमाणित धान बीज का भण्डारण किया जा चुका हैं। कृषि विभाग के उप संचालक आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस साल 2365 क्विंटल प्रमाणित धान बीज की मांग की गई हैं। जिसमें से 1715 क्विंटल प्रमाणित धान बीज समितियों में भण्डारण किया जा चुका हैं।

 जिसमें डज्न्.1001, डज्न्.1010, स्वर्णासब-1, महेश्वरी, बंमलेश्वरी, छ.ग. सुंगधित किस्म शामिल हैं।  ोकिसान अपने नजदीक की समिति में जाकर नकद या किसान केड्रिट के माध्यम से बीज का अग्रिम उठाव का लाभ ले सकते हैं। शासन से निर्धारित प्रमाणित बीज की कीमत मोटा धान 2400 रू. प्रति क्विंटल पतला धान 2700 प्रति क्विंटल एवं सुंगधित धान 3000 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित की गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news