दन्तेवाड़ा

बचेली में लॉकडाउन बढऩे से कारोबारी निराश
18-May-2021 6:15 PM
बचेली में लॉकडाउन बढऩे से कारोबारी निराश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 मई। लौह नगरी बचेली में करोना का प्रकोप बढऩे  के कारण 13 अप्रैल सख्त लॉकडाउन किया गया और आज कोरोना प्रकोप बैलाडीला क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में कम होने लगा, उसके  बावजूद प्रशासन ने दन्तेवाड़ा जिला के साथ पूरे बचेली बैलाडीला को 31 मई तक का पुन: बंद का आदेश जारी कर दिया, जिससे व्यापारी बेहद निराश और हताशा हो गए हैं।

बचेली के बहुत से युवा व्यापारियों का कहना है कि इस तरह का हम सभी लोगों का यह व्यापार लगभग दूसरा साल से ऐसा ही चल रहा है और आगे व्यापार हमें कोरोना के संग संग यानी उनसे बचाव करके ही अब व्यापार करना सीखना है और हम लोगों ऐसा व्यापार करना सीख लिया है

लगभग बचेली के बहुत से व्यापारीगण ने तो दो गज की दूरी को आत्मसात किया ही है और उसे अपने दुकान पर इसे क्रियान्वयन भी किया है जैसे बहुत से दुकानों ने बेरिकेट लगाया है और बैलाडीला बचेली के सभी दुकानदार अपने ग्राहकों को मास्क के लिए अनिवार्य रूप से बोलते ही है बहुत से दुकानों के अंदर सेनिटाइजर के इस्तेमाल किये बिना प्रवेश वर्जित किया जाता है।

इस तरह से इन व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने सख्त से सख्त लॉकडाउन किया और केवल केवल व्यापारी ही इस लॉकडाउन का और शासन के आदेश का पूर्णत: पालन किया परन्तु बदले में प्रशासन ने कभी भी कोई व्यापारी से दो टूक बात करना या व्यापारी गण से कोई राय भी नहीं लिया गया। यही कारण है कि व्यापारी प्रशासन का साथ देकर भी  निराश और हताश हो गया है इन युवा व्यापारियों का कहना है कि शासन बंद करे और करोना के इस जंग को जीतने भरसक प्रयास करें। पूरे व्यापारी गण साथ है,  पर व्यापारी भी चाहते है कि कम से कम आड ईवन यानी एक दिन छोड़ एक दिन का व्यापार या बचेली के व्यापार क्षेत्र को चार भाग में विभक्त कर  बारी-बारी से दुकान खोलने की अनुमति दें या कम से कम सुबह 10 से 2 बजे तक भी व्यापर करने की अनुमति दे सकते हैं।

इस तरह व्यापारी अपना व्यापार को सुरक्षा के साथ व्यापार करना चाहता है। सभी व्यापारियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें कैसे भी व्यापार की अनुमति प्रदान करे चाहे वो केवल 2 या घंटे भी हो और सुरक्षा के नियम भले कड़े कर दिया जाए, क्योंकि व्यापारी भी अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news