बिलासपुर

लॉकडाउऩ के दौरान खुली मिली दुकानें, पांच व्यवसायियों पर 50 हजार जुर्माना
18-May-2021 7:58 PM
लॉकडाउऩ के दौरान खुली मिली दुकानें, पांच व्यवसायियों पर 50 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 मई।
लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पांच दुकानदारों के पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। तहसीलदार भरत कौशिक, नोडल अधिकारी अनिश मसीह और मरवाही थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान पाया कि ग्राम सिवनी में गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते हुए 5 दुकानें खुली हैं। 

ये दुकानें मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिकल्स और कपड़े की दुकान हैं। लॉकडाउन के दौरान इन दुकानों को बंद रखने का निर्देश है। पुलिस ने दुकानों के मालिक दुर्गेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, संजू शर्मा और नितेश गुप्ता के विरुद्ध कुल 50 हजार का चालान काटा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लॉकडाउन के दौरान अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news