बलरामपुर

नदी में अवैध रेत उत्खनन के लिए दो पोकलेन व यूपी-एमपी के दर्जनों वाहन खड़े
20-May-2021 6:30 PM
नदी में अवैध रेत उत्खनन के लिए दो पोकलेन व यूपी-एमपी के दर्जनों वाहन खड़े

ग्रामीणों-जन प्रतिनिधियों में रोष 

अवैध रेत उत्खनन हो रहा होगा तो कार्रवाई की जाएगी-एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,20 मई।
रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत छतरपुर के ग्राम फुलवार कन्हर नदी में 1 सप्ताह से अवैध रेत उत्खनन के लिए दो पोकलेन मशीन लगाई गई है, वहीं यूपी एवं एमपी नंबर की दर्जनों ट्रक खड़ी है, जिनसे परिवहन हो रहा है। अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है जो कभी भी आंदोलन का स्वरूप ले सकता है।
गौरतलब है कि रेत माफियाओं की नजर आजकल क्षेत्र में उन सभी रेत खदानों पर है जहां से भरपूर मात्रा में रेत निकल सकती है। रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे हंै। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 1 सप्ताह से यहां दो पोकलेन मशीन के माध्यम से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है, वहीं यूपी एवं एमपी नंबर की गाडिय़ां परिवहन कर रही है। रेत माफियाओं का यह ऐसा ख़ौफ़ है कि ग्रामीण चाह कर भी विरोध नहीं कर पा रहे हैं वहीं इसे लेकर पूरे गांव में आक्रोश से वही जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित हंै जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।

गांव की सडक़ बड़ी वाहनों से मोटर साइकिल चलने लायक भी रास्ता नहीं रह गया-लुर्गी रामचन्द्रपुर मुख्य सडक़ से करीब 5 किलोमीटर मिट्टी सडक़ होते फुलवार से रेत माफियाओं के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां 1 सप्ताह के अंदर ही इतनी गाडिय़ां आना-जाना कि गांव की मिट्टीकृत सडक़ में मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल हो रहा है। गांव वाले चिंतित है कि यदि इसी प्रकार बड़ी वाहनें चलती रही तो हम आना-जाना कैसे करेंगे। वहीं सडक़ के किनारे स्थित घरों के लोग अब गाडिय़ों के आने जाने से उठने वाले धूल के गुबार के कारण बीमार हो रहे हैं।

रेत के अवैध उत्खनन के लिए नदी में बना दिया है रैंप
रेत माफियाओं के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के लिए फुलवार कनहर नदी में रैंप का निर्माण कर दिया गया है। रैंप का निर्माण काफी लंबे चौड़े क्षेत्र में किया गया है जैसे-जैसे उत्खनन करते जा रहे हैं वैसे वैसे रेम्प को आगे बढ़ाते जा रहे हैं।

नदी में कर दिए गए हैं 10 से 15 फीट के गड्ढे
रेत माफियाओं के द्वारा नदी में रेत के अवैध उत्खनन करने के लिए 10 से 15 फीट के गड्ढे कर दिए गए हैं, वहीं यह गड्ढा और गहरा कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि यहां गांव के बच्चे नहाने आते हैं। 

बताया जाता है कि यहां रेत उत्खनन कराने वाले रेत माफिया रायपुर के एक बड़े कांग्रेसी नेता का नाम लेकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। 
यहां अवैध रेत उत्खनन करने के लिए एक ओर जहां वन्य भूमि से गाडिय़ां आना-जाना कर ही रही है, वहीं बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को भी नुकसान किया गया है वन विभाग को भी इस पर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।

मैं दिखवाता हूं- एसडीएम
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी कुमार मंडावी से उनका पक्ष जाने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस संबंध में एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने कहा कि यदि वहां अवैध रेत उत्खनन हो रहा है तो इसे मैं दिखवाता हूं। यदि अवैध रेत उत्खनन हो रहा होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news