बिलासपुर

ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी, विजेताओं को पुरस्कार
20-May-2021 6:35 PM
ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी, विजेताओं को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा ), 20 मई।  भगवान परशुराम  जयंती (अक्षय तृतीया )के  अवसर पर ऑनलाइन  प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें भगवान  परशुराम  एवं स्पोकन इंग्लिश से संबंधित 80  प्रश्नों को शामिल किया गया था। साथ ही कोरोना जागरूकता पर स्वरचित काव्य रचना के प्रथम संस्करण का ऑनलाइन विमोचन किया गया ज्ञात हो पढ़ाई  तुंहर द्वार कोर कमेटी के द्वारा कोरोना  महामारी पर जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से हिंदी ,संस्कृत ,छत्तीसगढ़ी एवम अंग्रेजी भाषा में कोरोना बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा पर  सकारात्मक काव्य भेजने का आह्वान किया था।

इसी तारतम्य में 28 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा काव्य रचना प्रेषित की गई जिसका विमोचन अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में समारोह में उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से किया गया ।कार्यक्रम के  अतिथि के रूप में डॉ मुकेश कुमार ओझा महासचिव संस्कृत संजीवन समाज पटना एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष फिरोज गांधी महाविद्यालय करबिगहिया पटना (बिहार), सतीश कुमार पांडे जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, आचार्य सुखेंद्र द्विवेदी व्याख्याता संस्कृत शासकीय हाई स्कूल सोरिदा ,महासमुंद एवं बृजराज किशोर त्रिपाठी अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज  शामिल हुए।

उक्त प्रतियोगिता के स्पांसर सर्व ब्राह्मण समाज लोरमी ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 1000 रुपये, 600 रुपये एवं 400 रुपये का पुरस्कार दिया।

मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अक्षय तृतीया के समान कोई तिथि नहीं है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को सराहना की। सतीश कुमार पांडे जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने कहा कि विकास के तीन आयाम है पहला संस्कारिक विकास दूसरा बच्चों में अंतर्निहित विकास तीसरा ज्ञानात्मक विकास। साथ ही उन्होंने अपने जिला में चल रहे कोरोना जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की।

आचार्य सुखेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमें राम के पद चिन्हों पर चलना चाहिए भगवान परशुराम राम का ही एक रूप है साथ ही उन्होंने कहा कि विद्या ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। विद्या का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। 

पंडित सत्यनारायण तिवारी एवं अध्यक्ष सर्व  ब्राह्मण समाज बृज किशोर त्रिपाठी ने आयोजक टीम को शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान पर आने पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-  नवीन किशोर साव (प्रथम स्थान), परमानंद साहू (द्वितीय स्थान), योगेश कुमार साहू (तृतीय स्थान), श्वेता यादव, हर्षिता यादव, प्रज्ञा, ओम शर्मा, गीता से, अंजली राजपूत , श्रुति शर्मा।

 कार्यक्रम के संरक्षक- बीइओ  डी एस राजपुत लोरमी एवं संयोजक-  प्रकाश तिवारी ए बी ई ओ लोरमी शामिल हुए।कार्यक्रम का  संचालन  अन्नपूर्णा सिंह परिहार एवं कोर कमिटी सदस्य दया साहू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पढ़ाई तुंहर द्वार कोर कमेटी मिल्लू राम यादव, युगल राजपूत, दया साहू, सुनील शर्मा एवं अभिजीत तिवारी   के द्वारा किया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news