बलरामपुर

बरियो पुलिस ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने कर रही जागरूक
20-May-2021 6:37 PM
बरियो पुलिस ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने कर रही जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 20 मई।
वर्तमान समय कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जिले को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इस लॉक डाउन की स्थिति में सम्पूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद है।ऐसी स्थिति में बरियो चौकी प्रभारी नागरिको के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनका हाल चाल और उनकी समस्या को सुनते हुए शासन की नीतियों व कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया है।

पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह एवं स्टाफ के द्वारा पुलिस चौकी बरियो क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में जाकर लगातार लोगों की समस्या को सुनते हुए उन्हे मास्क सेनेटाईजर का वितरण कर ऐसे गरीब पण्डो कोरवा परिवारों को चिन्हांकित किया जा रहा है जिनके पास राशन की समस्या आ रही हो, या ऐसे असहाय व्यक्ति, बुजुर्ग, विकलांग परिवारों को स्थानिय सरपंच के माध्यम से चिहांकित कर 90 परिवारों को राशन का वितरण स्थानीय व्यापारी व पुलिस के माध्यम से वितरित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। 

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपिल भी किया जा रहा है कि समय-समय पर हाथ धोते रहे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे अनिवार्य रूप से करे। लॉक डाउन में शासन के निर्देशों का पूर्णत पालने करते हुए अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने हेतु अपिल करते हुये अधिक से अधिक संख्या में कोविड वेक्सिनेशन लगवाने हेतु ग्रामीण जनता को कहा जा रहा है। चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपना मोबाईल नंबर देते हुए समस्या के त्वरित निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया।

इस कार्य में पुलिस चौकी बरियों क्षेत्र के व्यापारी अजय गोयल, रिंशू गुप्ता,मणिदीप जायसवाल, शसंजय अग्रवाल अजय गर्ग बधिमा विरेन्द्र जायसवाल चांची अजय अग्रवाल चारपारा व बसंत जायसवाल ककना सहित चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, सउनि कल्पना निकुंज प्रधान आरक्षक अभिषेक दुबे,आरक्षक रिकू गुप्ता, प्रदीप यादव, काशीराम भगत,अशोक गोयल का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news