बलरामपुर

हिंडाल्को ने कोरोना रोकथाम के लिए जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बांटे सामान
20-May-2021 6:49 PM
 हिंडाल्को ने कोरोना रोकथाम के लिए जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बांटे सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 20 मई। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा देश हित में समय-समय पर नागरिकों के लिए सदैव कार्यरत है। कोविड-19 जैसे महामारी में संक्रमण के रोकथाम हेतु भी जिस क्षेत्र में लोगों की सुविधानुसार जैसी आवश्यकता होती है उस पर हमेशा हिंडालको के अधिकारी-कर्मचारी जमीनी स्तर पर हिण्डालको इंडस्ट्रीज के सहयोग से सहायता करते आये हैं। कुसमी-सामरी क्षेत्र में भी हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग द्वारा हमेशा अपनी विचारधारा के अनुरूप विकास कार्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, खेल तथा आर्थिक मदद में आगे रही है।

हिंडालको सामरी द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर शुरू से ही जमीनी स्तर पर डोर टू डोर ग्रामीण अंचलों में घरों तक जाकर संक्रमण से बचने हेतु जागरूक करने के साथ-साथ आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।

लॉकडाउन प्रथम चरण में ही हिंडालको कंपनी द्वारा सामरी क्षेत्र में दर्जनभर ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को मास्क, साबुन, हैंडवाश देकर सजग किया गया. तथा दूसरे चरण में कई हजार की संख्या में हिंडाल्को कंपनी के अधिकारियों द्वारा हाल ही में अपने - अपने निवास स्थलों पर परिवारजनों के साथ मिलकर तथा क्षेत्र की महिलाओं को निशुल्क सामग्री देकर कई हजार लवंग, अंजवाईन, कपूर की पुडिय़ा कपड़े में तैयार की गई। यह पुडिय़ा स्वास्थ्य को बेहतर रखने व ऑक्सीजन लेबल को बरकरार बनाने के लिए देशभर में काफी कारगार साबित रहा हैं। जिसे देश के कई स्थानों में स्वयंसेवक सहित कई संस्थाओं द्वारा निशुल्क नागरिकों को वितरण भी किया गया। इसी प्रेरणा के स्वरूप हजारों की पुडिय़ा हिंडालको सामरी द्वारा सामरी क्षेत्र में घरों तक पहुँचकर ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया गया तथा आगे भी यह जारी हैं। हिंडालको द्वारा क्षेत्र के लोगों के अपेक्षा अनुरूप आगे भी कई कार्य किए जा रहे हैं।

27 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर व एन 95  मास्क की सहायता

कोविड - 19 महामारी के दुसरे चरण में छत्तीसगढ़ के करीब सभी जिले प्रभावित हुए हैं। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रषासन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से फैली महामारी के रोकथाम हेतु कार्य किये जा रहे हैं।

हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज सामरी के द्वारा सामरी एवं आस - पास के गावों में लगातार कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्यक्रम किये जा रहे है. जिसमें लोगों से सामाजिक दूरी का ध्यान रखने , मास्क एवं सेनिटाईजर के प्रयोग करने की अपील लगातार की जा रही है।

इस बारे में हिण्डालको खान महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड -19 की रोकथाम में सहयोग कर 19 मई को दो सेट जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, एन 95 मास्क, सेनिटाईजर एवं फेसशील्ड उपलब्ध कराये गये। इसके पूर्व महामारी के इस दौर में हाल में ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर- रामानुजगंज को 25 सेट जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये गए हैं।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विरतण के दौरान हरिश मिश्रा, गोर्वधन राम, राशिद आलम, सोनू राज, हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज खान प्रभाग सामरी के सी.एस.आर प्रमुख विजय मिश्रा, रोहित श्रीवास्तव, बी.एम.ओ डॉ. अनुज, बी.पी.एम निर्दोष तिर्की एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे. विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी ने हिण्डाल्को के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news