बिलासपुर

100 साल के आनंद राम ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे
21-May-2021 5:43 PM
100 साल के आनंद राम ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे

बिल्हा कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों एवं नर्सों के समर्पण व सेवाभाव को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 मई।
बिल्हा कोविड केयर सेंटर में चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय आनंद राम गंभीर स्थिति में लाए गए थे। उनका आक्सीजन लेवल 89 तक गिर चुका था। शारीरिक रूप से वे बहुत कमजोर हो गए थे। पांच दिन के बाद ही उनका स्वास्थ्य सुधरने लगा और ऑक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया।

आनंद कहते है कि सेंटर में सभी लोग उनका पूरा ध्यान रखते थे। खाना भी नर्सों ने ही खिलाया। इस उम्र में कोरोना से बच पाना संभव नहीं था पर सभी की सेवा के कारण ही ठीक हो पाये। आनंद राम स्टाफ के सभी लोगों को आर्शीवाद देते नहीं थक रहे हैं। कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर व नर्सों ने कहा कि स्वस्थ होना मरीजों के हौसले पर भी निर्भर करता है। संकल्प शक्ति दृढ़ रखने और उचित इलाज से रिकवरी आसान हो जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news