दन्तेवाड़ा

कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने किया चालान, शासन के खाते में 56 हजार जमा
21-May-2021 6:54 PM
कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने किया चालान, शासन के खाते में 56 हजार जमा

दन्तेवाड़ा, 21 मई। दंतेवाड़ा में कोविड-19 नियंत्रण करने के  प्रयासों के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा  चालान की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सडक़ पर निकलने वाले लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान किये हैं। जिसमें पुलिस थाना, नगर पालिका किरन्दुल, बचेली, भांसी में 12 मई से अब तक के कुल 263 लोगों का 56 हजार 8 सौ रूपये तथा नगरपालिका किरन्दुल, बचेली में 11 हजार रूपये को चालानी की गई।

बचेली एवं किरन्दुल में कोविड-19 के मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों की संख्या पर रोक लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा अब सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण की संख्या को बढऩे से रोकने के लिए सडक़ पर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। कोविड-19 को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग चलाकर मास्क ना पहनने पर लोगों के चालान किए गए। साथ ही कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया। कोविड-19 मरीजों को देखते हुए एसडीएम प्रकाश भारद्धाज ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सभी लोगों को जहां आज से मास्क पहनना जरूरी है। तो वही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 2 गज की दूरी बनाकर किसी भी सामान की खरीदारी लोगों द्वारा की जानी है। सभी व्यक्तियों को मास्क लगाकर बाजार या अन्य कामों को ही किया जाना है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news