बिलासपुर

95 फीसदी मरीज कोरोनामुक्त, संक्रमण 7 प्रतिशत पर, ब्लैक फंगस के पांच नये मरीज
22-May-2021 12:17 PM
95 फीसदी मरीज कोरोनामुक्त, संक्रमण 7 प्रतिशत पर, ब्लैक फंगस के पांच नये मरीज

50 दिनों में पहली बार बिलासपुर शहर में नये संक्रमित 100 से कम मिले, जिले में कुल 162 मिले

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर 22 मई। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है, पर ब्लैक फंगस के पांच नये मरीजों को सिम्स में उपचार के लिये लाया गया है।

काफी दिनों के बाद बिलासपुर शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से कम रही। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 165 नए मरीज मिले इनमें शहर के 93 मरीज हैं। इस दौरान 17 की मौत भी हो गई जिनमें बिलासपुर जिले के 12 मरीज थे।

इस तरह से न केवल नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नीचे आया है बल्कि मौतों की संख्या भी घटी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में रिकवरी का प्रतिशत 95.47 पहुंच गया है जबकि संक्रमण की दर 7 प्रतिशत रह गई है। अभी तक जिले में 63 हजार 127 कुल संक्रमित मिले हैं इनमें से 60 हजार 276 स्वस्थ हो चुके हैं। खास बात है कि इनमें से 54 हजार 521 लोगों ने होम आइसोलेशन में कोरोना को मात दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले में अभी सिर्फ 1603 एक्टिव केस हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 872 तथा शहरी क्षेत्र के 731 केस शामिल हैं।

विभाग के पोर्टल के मुताबिक इस समय जिले के 2183 कोविड बिस्तरों में से 60 प्रतिशत खाली हैं। कुछ दिन तक वेंटिलेटर बेड की मारामारी चल रही थी लेकिन महादेव हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल और श्री शिशु भवन में अब वेंटिलेटर बेड भी खाली मिल रहे हैं। शहर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में भी अब सिलेंडर रिफिलिंग के लिए कतार खत्म हो चुकी है।

दूसरी तरफ एक बार फिर जिले में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए लोग सीजी टीका ऐप में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं लेकिन टीकों की कमी के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल का कहना है कि उपलब्ध टीका शनिवार शाम तक खत्म हो जाएगा। राजधानी में नई खेप आने के बाद इसकी आपूर्ति होने की संभावना है। 18 से 44 साल उम्र के 3838 लोगो को शुक्रवार को टीका लगाया गया जिनमें सबसे ज्यादा एपीएल श्रेणी के 2739 लोग थे।

जिले में ब्लैक फंगस के नए केस लगातार आ रहे हैं। सिम्स मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में बिलासपुर के अलावा जांजगीर, पेंड्रा, अकलतरा और चिरमिरी के मरीज भी पहुंच रहे हैं। कल 5 नए मरीज मिले जिनमें से दो जांजगीर और तीन बिलासपुर से हैं। इस तरह से सिम्स में भर्ती मरीजों की संख्या 10 हो गई है। 3 मरीज एम्स रायपुर उपचार के लिए भेजे गए हैं। अपोलो में दो संदिग्ध केस है इनकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news