सुकमा

लॉकडाउन में पिता लखमा के साथ पुत्र हरीश भी कर रहे मदद
23-May-2021 7:15 PM
लॉकडाउन में पिता लखमा के साथ  पुत्र हरीश भी कर रहे मदद

नीलामडग़ु के 54 परिवार के लिए भेजा राशन सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 23 मई।
देशभर में कोरोना का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ और लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं मगर इन सबके बीच सुकमा के जन प्रतिनिधि कोरोना से प्रभावित हुए लोगों को मजबूत करने सामने आ रहे हैं । मंत्री कवासी लखमा के साथ साथ हरीश कवासी दोनो पिता-पुत्र दोनों ने भी लोगो ंकी मदद के लिए मोर्चा संभाल रखा है। 

मंत्री कवासी लखमा ने जहाँ लॉकडाउन से प्रभावित हुए प्रत्येक ठेले वालों को 5 हजार की सहायता राशि दी तो वहीं उनके पुत्र कवासी हरीश अंदरूनी दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंद ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं ।  

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दूसरे दौर में एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का मानवीय चेहरा सामने आया है। सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र निलामडग़ु के 54 परिवारों को  भरपूर राशन भेजा। मेहता पंचायत के आश्रित गांव नीलामडग़ु में दो दिन के भीतर 38 कोरोना मरीज आए सामने, सभी ने होम आइसोलेशन में ही रहने की बात कही, जैसे ही यह सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष को मिली। उन्होंने राशन के साथ अपने प्रतिनिधि बंडा सरपंच पण्डरुम बदरैया को वहां भेजा । गाँव के 54 परिवारों को भरपूर राशन वितरण किया गया। हरीश कवासी के इस पहल व सहयोग को देखकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news