कोरिया

30 गांवों में 17 दिन से ब्लैक आउट
23-May-2021 7:36 PM
 30 गांवों में 17 दिन से ब्लैक आउट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 23 मई। कोरिया जिले के भरतपुर जनपद पंचायत के दर्जनों गांव पिछले कई दिनों से अंधेरे में डुबा हुआ है जिस कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली के अभाव में भारी परेशानी हो रही है।

कोरिया जिले के भरतपुर के ब्लाक मुख्यालय जनकपुर की स्थिति का काफी हद तक बिजली के मामले में ठीक है लेकिन ब्लाक के ग्रामीण अंचलों की स्थिति ही सबसे ज्यादा खराब है। जानकारी के अनुसार भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत अधिकांश गांवों में 5 मई से बिजली नहीं है। एक पखवाड़ा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भरतपुर जनपद क्षेत्र के गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल नही हेा पायी है जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने केा मिल रही है।  जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में विगत 17 दिनों से बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेेत्रों में बाधित है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम हरचौका, डोम्हरा, घुघरी, धोरधरा, चरखर, सिंगरौली, बेलगॉव, कौडिया, सहित क्षेत्र के करीब 30 गांवों में लंबे समय से पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई हैं गॉवों में बिजली नहीं होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गत दिवस विद्युत विभाग के जेई द्वारा ग्राम माडीसरई का बिजली चालू करवाई गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बीएससी नर्सिंग का ऑनलाईन पढाई चल रही है बच्चे मोबाईल के सहारे ही आन लाईन पढाई करते है लेकिन कई दिनेां से बिजली नही होने  से मोबाईल स्वीच ऑफ है जिस कारण बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी ऑनलाईन पढ़ाई नहीं कर पा रहे। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के ग्रामों में बिजली नही होने के कारण कोविड 19 का वैक्सीन को भी सुरक्षित नही है और वह बर्बाद हो रहा है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर जनपद क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत का सुधार कार्य के लिए जुटते है इस तरह की लापरवाही कभी भी किसी ग्रामीण के जान ले सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news