कोरिया

डॉक्टरों की टीम पहुंची खरला-केराबेहरा, प्रभावितों की जांच
24-May-2021 4:28 PM
 डॉक्टरों की टीम पहुंची खरला-केराबेहरा, प्रभावितों की जांच

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 24 मई।
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के जिन दो गांवों में अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों के इलाज की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उर्मिला नेताम सामने आई थी, आज सोमवार को मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह चिकित्सकों की टीम को लेकर प्रभावित ग्राम खरला पहुंचे। जहां बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच और दवाईयां दी गई। उसके बाद पूरी टीम केराबेहरा पहुंची, जहां प्रभावित परिवार से मिलकर उनकी जांच की गई।

इस संबंध में डॉ.विनय शंकर सिंह का कहना है कि चिकित्सकों की टीम बैकुंठपुर से मेरे द्वारा बुलाई गई है, जो भी प्रभावित है उनका इलाज करवाया जाएगा, लगेगा कि इनका इलाज बाहर होना है तो उसके लिए भी पूरी कोशिश की जाएगी।
वहीं केराबेहरा पहुंचे नेत्र विशेषज्ञ डॉ.आरएस सेंगर का कहना है कि मंै उनको बीते 4 वर्ष पूर्व भी देख चुका हूं, सभी को ग्लोकोमा की बीमारी है। कुछ लोगों ने रायपुर जाकर आपरेशन करचा चुके है, ये जेनेटिक है। अब बचे लोगों को रायपुर लेकर जाकर इलाज करवाना होगा, इसके लिए जनप्रतिनिधियों आगे आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.डीके चिकनजुरी और नेत्र विभाग के डॉ. आरएस सेंगर की टीम को लेकर मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिह सबसे पहले खरला पहुंचें, जहां 4 लोगों में कुष्ठ रोग पाया गया, जिसमें तीन मरीज मौके पर ही मिले, एक मरीज गांव के बाहर जाने के कारण उनकी जांच नहीं हो पाई। वहां जाने पर मालूम हुआ कि जिन मरीजों को कुष्ठ की इलाज पूर्व से जारी रहा है, वहीं एक बार फिर उनकी जांच कर इलाज शुरू किया गया, उन्हें समझाईश दी गई और दवाईयां भी दी गई। इसके अलावा गांव के और भी लोगों की जांच की गई। वहीं पीने के पानी की समस्या को लेकर जनपद अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह ने ग्रामीणों से पूछताछ की और लगे हैंडपंप को देखा जिसमें यह सामने आया कि उक्त हैंडपंप से लाल पानी आ रहा है, जिसे उन्होंने सुधरवाने के लिए पीएचई विभाग को कहा, वहीं यहां एक सोलर ड्यूल हैंडपंप भी लगाने के लिए कहा। उन्होंने राशन वितरण की जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि राशन बराबर मिल रहा है, वहीं पेशन की जानकारी भी ली गई। जिसमें भी गड़बड़ी नहीं मिली।

स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे केराबेहरा
ग्राम खरला के बाद नेत्र विभाग की टीम ग्राम केराबेहरा पहुंची, जिसके बाद बारी बारी से पीडि़त परिवार के सभी सदस्यों की डॉ.सेंगर के द्वारा जांच की गई। सभी को जेनेटिक बीमारी बताई गई, ग्लोकोमा नाम की बीमारी का परिवार के एक दो सदस्यों ने आपरेशन करवा रखा है। जनपद अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह का कहना है कि वहीं बचे सदस्यों के इलाज के लिए  उनके रायपुर भेज कर इलाज कराने की व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news