बिलासपुर

लॉकडाउन लागू पर अनलॉक प्रक्रिया शुरू, 50त्न दुकानों को खोलने की अनुमति मिली
25-May-2021 6:29 PM
लॉकडाउन लागू पर अनलॉक प्रक्रिया शुरू,  50त्न दुकानों को खोलने की अनुमति मिली

24 घंटे में 16 मौतें, एक्टिव केस 1350 बचे, नये 119 मिले, ब्लैक फंगस पीडि़त 3 एम्स रेफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मई।
14 अप्रैल से लागू लॉक डाउन के अगले चरण में आज से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सभी प्रमुख बाजार ऑड इवन फार्मूले के साथ खुल गये हैं। इधर बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 रही। ब्लैक फंगस से अब तक 21 मरीज मिल चुके हैं। पीडि़त तीन गंभीर मरीजों को एम्स में रेफर किया गया है। वैक्सीन नहीं आने के कारण धीमा पड़ गया लेकिन आज रायपुर में पहुंचे खेप के कारण फिर से टीकाकरण गति पकड़ सकता है।

ज्ञात हो कि जिले दूसरी लहर शुरू होने के बाद 14 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। उसके बाद से तीन बार बढ़ाया गया है। इसमें धीरे धीरे छूट भी दी गई। आज से शहर और जिले के सभी बाजार सम-विषम आधार पर खोल दिये गये हैं। इसकी अनुमति शाम 5 बजे तक है। सभी चौपाटी, चाट, गुपचुप व खाद्य सामग्री के ठेले पान ठेले, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम क्लब और सिनेमा हॉल बंद हैं। शराब दुकानें बंद हैं। खाने पीने के सामान की होम डिलीवरी होगी।

 विवाह के कार्यक्रम 10 लोगों की मौजूदगी में हो सकेगी। अंतिम संस्कार में भी 10 लोगों की ही अनुमति रहेगी। कमर्शियल कांप्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, माल और टॉकीज, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम तथा कार्पोरेट दफ्तर बंद रहेंगे। सभी धार्मिक संस्थाएं बंद रहेंगी और इनमें किसी भी तरह की के आयोजन नहीं होंगे। सभा रैली जुलूस आदि पर भी पाबंदी जारी है। कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज भी बंद रखे गए हैं।

उपरोक्त व्यवस्था पूर्व के निर्देश के अनुसार जारी रहेंगे जबकि आज गोल बाजार, सदर बाजार, शनिचरी, भक्त कंवर राम नगर मार्केट, सकरी, तिफरा, बुधवारी बाजार, सीपत चौक, कोनी और सरकंडा इलाके के स्थायी बाजार तथा नगरीय निकायों में प्रमुख बाजार ऑड इवन फार्मूले के साथ खुल गये हैं। खुलने वाली दुकानों की संख्या व दिशा का निर्धारण नगरी निकाय के अधिकारी कर रहे हैं।

वैक्सीन नहीं अधिकांश सेंटर बंद हुए
एक तरफ सरकार ने 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाने के लिए सीजी टीका ऐप में रजिस्ट्रेशन शुरू किया है लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंचने के कारण जिले के वैक्सीनेशन सेंटर्स में लोग पहुंचकर निराश लौट रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 600 टीके बच पाए थे, इसके चलते जिले के 92 में से  83 वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए गए। सोमवार को 532 टीके लग पाए। इनमें सर्वाधिक 436  एपीएल वर्ग से थे। रायपुर में आज दो लाख टीकों की नई खेप आने की सूचना मिली है, जिसके बाद आज शाम अथवा कल से टीकाकरण फिर गति पकड़ सकता है।

सोमवार का दिन भी संक्रमण के नए मामलों को लेकर राहत भरा रहा । इस दौरान 119 नए मामले आए इनमें 39 शहर के हैं।। इसके अलावा बिल्हा कोटा, मस्तूरी और तखतपुर से संक्रमण के मामले मिले। 16 मरीजों की मौत हुई जिनमें से 7 अन्य जिलों से थे। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या जो 12 हजार को छू चुकी थी, अब घटकर 1350 रह गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news