सूरजपुर

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडग़ी में प्रवेश 10 जून तक
25-May-2021 6:36 PM
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडग़ी में प्रवेश 10 जून तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 मई।
राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडग़ी में स्कूल की शुरुआत इस वर्ष से किया गया है। 
विकासखंड ओडग़ी जैसे दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने हेतु बहुत कारगर साबित होगा। इसलिए छात्रों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस विद्यालय में प्रवेश लें। इस विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 मई से 10 जून निर्धारित है। 11 जून से 14 जूनतक रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चयन प्रक्रिया की जाएगी।                

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडग़ी में कक्षा पहली से लेकर नवमीं तक प्रत्येक कक्षा के लिए 40 -40 सीट निर्धारित हैं। तथा कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय में 20 सीट, विज्ञान संकाय में 20 सीट, एवं वाणिज्य संकाय में 40 सीट निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए छात्रों को ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया में कक्षा पहली को छोडक़र कक्षा 2 री से 11वीं तक की कक्षाओं हेतु अंग्रेजी माध्यम से पढ़ कर आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा पहली में प्रवेश हेतु बच्चों की आयु 31 मई 2021 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होना चाहिए। प्रारंभिक कक्षाओं जैसे पहली, छठवीं  एवं नवमी कक्षा में प्रवेश के लिए कुल रिक्त सीट के 50 फीसदी सीट में बालिकाओं को प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जाएगी। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर बालकों के बच्चों को रिक्त सीट के 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस हेतु शासन द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। संस्था के प्राचार्य राजेश प्रसाद पाल द्वारा बताया गया कि प्रवेश लेने वाले छात्र मार्गदर्शन हेतु निम्न संपर्क सूत्र से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं—-6264084197 एवं 9131549541
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news