दन्तेवाड़ा

शिक्षकों को मिले 50 लाख का बीमा कवर
26-May-2021 6:14 PM
शिक्षकों को मिले 50 लाख का बीमा कवर

दंतेवाड़ा,26 मई। जिला टीचर्स एसोसिएशन द्वारा राज्य शासन से मांग की गई है कि कोविड-19 की जोखिम भरी ड्यूटी में लगे शिक्षकों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाये।

एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला ने एक बयान में कहा कि शिक्षकों द्वारा कोविड केयर अस्पतालों, सेंपलिंग,शमशान घाटों में ड्यूटी कार्य निष्पादन किया जा रहा है।इसके चलते शिक्षकों को जान का जोखिम बना हुआ है। इसके बावजूद भी राज्य शासन आंखें मूंदकर बैठी है। अध्यक्ष ने आगे कहा कि नई दिल्ली में शिक्षक स्वर्गीय शियोजी मिश्रा की कोविड ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर दिया। अन्य प्रदेशों की सरकारें भी शिक्षकों को बीमा कवर एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में संवेदनशील बने।

 कोविड-19 कर्तव्य के निष्पादन में में लगे शिक्षकों को 50 लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करें।जिससे उनके परिवारों एवं आश्रित जनों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news