कोरिया

असुरक्षित ब्लास्टिंग करने की शिकायत, जांच व कार्रवाई की मांग
26-May-2021 7:25 PM
असुरक्षित ब्लास्टिंग करने की शिकायत, जांच व कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 मई।
बरतुंगा के निवासियों ने कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भेजकर एसईसीएल के चिरमिरी ओपनकास्ट के प्रबंधक द्वारा नियम विरुद्ध असुरक्षित ब्लास्टिंग करने की शिकायत करते हुए उपरोक्त मामले की जांच व कार्रवाई करने तथा ओपनकास्ट माईनस से लगे रिहायशी क्षेत्रों को देखते हुए नियंत्रित ब्लॉस्टिंग करने का निर्देश देने की मांग की है।

इस संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में बरतुंगा के निवासियों ने कहा है कि एसईसीएल चिरमिरी खुली खदान परियोजन वर्तमान में बस्तुंगा कालोनी में संचालित हो रही है। जिसके प्रबंधक द्वारा कोयला खुली खदान परियोजना से संबंधित समस्त सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर महज 50 मीटर के भीतर रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद भारी मात्रा में बारुद या विस्फोटकों का उपयोग कर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। जिससे आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ब्लास्टिंग के दौरान आवासीय कॉलोनियों के छतों आंगनों व बगियों में 150 मीटर से 200 मीटर के व्यास क्षेत्र में छोटे से बड़े पत्थर के टुकड़े बेहद तीव्रता के साथ गिरते हैं, जिससे बच्चों-बड़ों व पालतु पशुओं को गंभीर चोट व जीवन के लिए खतरा बन गया है।

ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने आगे कहा है कि उक्त संबंध में स्थानीय लोगों ंने चिरमिरी ओपनकास्ट परियोजना के प्रबंधक से कई बार गुलाकात कर नियंत्रित ब्लास्टिंग करने हेतु अनुरोध किया है। किन्तु प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

ज्ञापन में बरतुंगा के निवासियों ने कोरिया कलेक्टर एस. एन. राठौर से अनुरोध करते हुए कहा है कि हम बरतुंगा कालोनी निवासी आपसे विनम्र अपील करते हैं कि हमारे बच्चों व सभी के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए कोयला खनन नियमों का उलंघन करने वाले लापरवाह एसईसीएल प्रबंधक के विरुद्ध उचित जांच के साथ कानूनी कार्यवाही करते हुए कंट्रोल या नियंत्रित ब्लास्टिंग करने के साथ ही खदान संचालन की अनुमति प्रदान करें।

बरतुंगा के निवासियों ने इस ज्ञापन की प्रतिलिपि कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह के साथ ही एसईसीएल चिरमिरी के सीजीएम घनश्याम सिंह, कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को भी भेजी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news