कोरिया

स्वा. कर्म. संघ ने खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
26-May-2021 7:31 PM
स्वा. कर्म. संघ ने खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है।

ज्ञापन में सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा सत प्रतिशत कार्य किया जा रहा है, इस कोरोना कार्य के लिए मिशन संचालक छतीसगढ़ शासन के द्वारा वित्तीय राशि प्रोत्साहन के रूप में देने के लिए 20 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया। जिसके तहत 16 जनवरी के बाद उक्त राशि देने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए राशि जारी किया गया है। साथ ही अन्य संसाधनों के लिए भी राशि जारी किया गया है। फिर भी  एनएचएम विभाग संबंधित कर्मचारी के द्वारा आज तक उक्त राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

श्री सिंह ने ज्ञापन में आगे कहा है कि टीकाकरण स्थलों में हाब कटर, लाल काला पनी, गलब्स और अन्य सामनो के अभाव के साथ कार्य कराया जा रहा है। इसमें भी मिशन संचालक के द्वारा राशि जारी किया गया है। फिर भी समान के नाम पे मिला पैसा का भी बंदरबाट की बू आ रही है।

ज्ञापन में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य जिलों की तरह साप्ताहिक अवकाश, 0-3 वर्ष शिशुवती माता, गर्भवती माता और 55वर्ष से ऊपर अधिकारी कर्मचारी को कोरोना कार्य से दूर रखने की मांग की है। साथ ही कार्य की अधिकता को देखते हुए अन्य विभाग से भी टीकाकरण के कार्य कराने की मांग की है। इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि भुगतान में किए गए संबधित के ऊपर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।    
ज्ञापन देने के समय अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह, रामाशंकर साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news