कोरिया

पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ लाखों के फर्जी आहरण की शिकायत
26-May-2021 9:04 PM
 पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ लाखों के फर्जी आहरण की शिकायत

   मामला मेरे संज्ञान में है, होगी कड़ी कार्रवाई-सीईओ     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 26 मई। कोरिया जिले के खडग़वां जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरमी के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत चिरमी के पूर्व सचिव द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के राशि का आहरण करने तथा भुगतान नहीं करने को लेकर जनपद पंचायत खडग़वां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत पत्र देकर पूर्व सचिव चिरमी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं शिकायत किए 5 महिने से ज्यादा हो गया, परन्तु खडग़वां अब तक जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।

इस संबंध में खडग़वां सीईओ अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है, कोरोना के कारण कुछ लिपिकों को दिक्कत आई थी, उनके आते ही कार्रवाई शुरू होगी, मामले में कड़ी कार्रवाई होगी और निकाली कई राशि की वसूली भी कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिरमी के सरपंच दुलेश द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खडग़वां को शिकायत दी, जिसमें उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत चिरमी के पूर्व सचिव करन सिह द्वारा अपने स्थानांतरण के पूर्व 14वें वित्त आयोग मद से विभिन्न कार्यों के नाम से राशि आहरण कर लिया गया है। जिसमें कुछ कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए हंै और जो कार्य पूर्ण हुआ है उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।  बकाया राशि को लेकर सरपंच व ग्रामीणों द्वारा बार बार बोले जाने पर पूर्व सरपंच गोल मोल जवाब देता है तथा अभद्र व्यवहार करता है और पैसा नहीं देने की बात कही जाती है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व सचिव चिरमी द्वारा 14वें वित्त योजना मद से कई कार्य आज भी अधूरे पड़े हुए हैं, जबकि उक्त कार्य की पूरी राशि निकाल ली गयी है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल के दौरान भी पूर्व सचिव द्वारा इसी प्रकार की आर्थिक अनियमितता की गयी थी। जनपद सीईओ खडग़वां को दिये शिकायत में मांग की गयी है कि पूर्व सचिव चिरमी करन सिंह गबन की राशि  ग्राम पंचायत के खाते मे जमा कराये तथा जिनका भुगतान शेष है उनको भुगतान कराने की मांग की गयी।

लाखों की राशि निकाली, लेकिन भुगतान नहीं किया

शिकायतों के अनुसार पूर्व सरपंच के कार्यकाल के दौरान पूर्व सचिव करन सिंह द्वारा उत्कर्ष योजना के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल नवीनीकरण कार्य कराया गया जिसकी द्वितीय किश्त 3 लाख 25 हजार सेंटल बैंक खडग़वां से प्राप्त हुआ था जिसे देयकों को भुगतान किया गया था इसके लिए चेक जारी किया गया था, लेकिन नहीं किया गया। जिनके देयकों के नाम पर चेक जारी किया गया था उनमें रविनंदन सिंह 58 हजार, चंदन सिंह 18 हजार 6 सौ, रामरतन के नाम पर 6 हजार 6 सौ रूपये, ज्वाला प्रसाद 40 हजार, सुरेश जायसवाल पोड़ी के नाम 55 हजार तथा पंचायत खाता में समायोजन के लिए 1 लाख 25 हजार का चेक जारी किया गया था। शेष बचत राशि को सामग्री क्रय एवं मजदूरी भुगतान करना था। जिसको पूर्व सचिव करन सिंह द्वारा गलत तरीके से सेंटल बैंक खडग़वां से राशि आहरण किया गया किंतु देयवकों को चेक जारी किया गया लेकिन चेक नहीं दिया गया। इस तरह पूर्व सचिव द्वारा उत्कर्ष योजना की राशि में आर्थिक अनियमिता की गयी।

सीसीटीवी की राशि निकाली पर भुगतान नहीं

चिरमी पंचायत के पूर्व सचिव करन सिंह पर शिकायत यह भी है कि पूर्व में कलेक्टर कारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खडगवां के आदेशानुसार धान खरीदी केंद्रों मेंं सीसीटीव्ही कैमरा क्रय कर लगवाया गया था जिसकी राशि 65 हजार 5 सौ रूपये आहरण कर लिया गया, लेकिन देयकों का भुगतान नही किया गया। वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत चिरमी ने अपने शिकायत में बताया कि मेरे द्वारा बार-बार बोलने पर भी भुगतान नहीं किया गया, टाल मटोल करता रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news