कोरिया

कोविड अस्पताल में ऑनलाइन देंगे विशेषज्ञ चिकित्सक सलाह
26-May-2021 9:05 PM
 कोविड अस्पताल में ऑनलाइन  देंगे विशेषज्ञ चिकित्सक सलाह

   विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से कोरोना की जंग जीतेंगे- अबिका    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 26 मई। कोरिया जिला स्थित कोविड अस्पताल बैकुंठपुर में अब विशषेज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देगे, वे अस्पताल के अंदर नहीं जाएंगेे, ऑनलाइन मरीजों की समस्या सुनेंगे और वहीं से उनकी बीमारी से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे।

उक्त आशय की जानकारी संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने देते हुए बताया कि हमारे यहां जो भी विशेषज्ञ चिकित्सक है उनके अनुभव का भी हम लाभ लेना चाहते हंै जिससे अन्य बीमारी की वजह से किसी मरीज को दिक्कत ना हो। ये ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और उपचार के दौरान मरीजों को आने वाली समस्या का निदान ये विषय विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे।

कोरिया जिले में स्थित कोविड अस्पताल में 3 शिफ्टों में एमबीबीएस चिकित्सक कोरोना मरीजों की देखभाल में तैनात है। साथ ही नर्सिंग स्टाफ की भी कमी अब पूरी हो चुकी है, साफ सफाई के लिए काम करने वालों की तैनाती हो गई है। वहीं अलग-अलग रोगों के लिए विशेषज्ञों की राय बेहद आवश्यक है, ऐसा तब अब ब्लैक फंगस, व्हाइस फंगस जैसे घातक बीमारी के मामले कोरिया मे सामने आ चुके हंै, बताया जा रहा है कि शुगर मरीजों पर इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है, कोरोना से ठीक होने वाले इसमें शािमल हंै। जिसे ध्यान में रखकर अब कोरोना के मरीजों की देखभाल और समस्या के निदान के लिए विशेषज्ञों से राय लेने की शुरूआत की गई है। जिले में एमडी मेडिसीन, ईएंडटी, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ के साथ शल्य रोग विशंषज्ञ की मौजूदगी है।

जिसे देखते हुए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कलेक्टर से चर्चा कर इनके अनुभव का लाभ लिए जाने की मांग की। 

ऑनलाइन देंगे सेवाएं

दरअसल, अभी तक इस तरह की सुविधा एम्स जैसे बडे अस्पतालों में देखी जा रही है, कोरोना से पीडि़त मरीज को जैसे किसी मरीज को नाक में परेशानी है, तो किसी का शुगर लेवल ज्यादा या कम हो गया है, कोई महिला मरीज को उनसे जुड़ी बीमारी हो, ऐसे में नाक की परेशानी के लिए नाक कान गला विशेषज्ञ, शुगर के लेवल के नीचे उपर होने में एसडी मेडिसीन की मदद और महिला संबंधी रोगों के उपचार के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह लेकर बीमारी को बड़े अच्छे तरीेके से ठीक किया जा सकता है। विषय विशेषज्ञ से सलाह लेने से कई बार बात बन जाती है। वहीं कोविड अस्पताल में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने से जिला अस्पताल में कामकाज नहीं हो सकेगा, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है विषय विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाईन, वीडियो कॉल के जरीए मरीजों की समस्या का निराकरण के लिए उपलब्ध होंगे। जिससे मरीजों की समस्या का बेहतर ढंग से इलाज संभव हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news